शास्त्रीपुरम में पटाखों के गोदाम पर पुलिस का छापा, अनुमति से अधिक कर रखा था भंडारण
आगरा, 10 अक्टूबर। थाना सिकंदरा पुलिस ने शास्त्रीपुरम में एक मकान पर छापा मारकर लाइसेंस से अधिक आतिशबाजी के अवैध भंडारण का खुलासा किया। यह गोदाम रिहायशी इलाके में स्थित है और इसमें लाइसेंस से लगभग पांच सौ किलो ज्यादा पटाखे रखे गए थे।
खबरों के मुताबिक, गोदाम से बड़ी मात्रा में देसी बम, रॉकेट, अनार, सुतली बम और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद श्रमिकों और गोदाम संचालक से पूछताछ शुरू कर दी। बरामद पटाखों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।
इस मामले में एफआईआर दर्ज करने और अग्रिम जांच शुरू करने की तैयारी की जा रही है। बताया गया है कि गोदाम संचालक के पास लाइसेंस तो है, लेकिन लाइसेंस की अनुमति से कहीं ज्यादा पटाखों का भंडारण कर रखा था, जिससे आसपास के लोगों की सुरक्षा को गंभीर खतरा बना हुआ था।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments