तीन दिवसीय फुटवियर फेयर मीट एट आगरा सात नवंबर से, ढाई सौ स्टॉल लगेंगे
आगरा, 27 अक्टूबर। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्ट चैंबर (एफमेक) के तत्वावधान में हर वर्ष होने वाला त्रिदिवसीय मेला "मीट एट आगरा" इस बार सात से नौ नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा।
आगरा-मथुरा मार्ग पर शहर से करीब बीस किलोमीटर दूर सींगना गांव में स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर लगने वाले इस मेले में ढाई सौ स्टॉल लगने की संभावना है।
एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने सोमवार को बाईपास मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश के एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ 7 नवम्बर को उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। मेले में इस वर्ष 8,000 ट्रेड विजिटर्स और 25,000 से अधिक फुटफॉल की संभावना है।
उपाध्यक्ष राजीव वासन ने कहा कि इस बार तकनीकी सत्रों में डिजाइन ट्रेंड्स, मैन्युफैक्चरिंग तकनीक और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी जैसे विषयों पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। ये सत्र उद्योग के वर्तमान और भविष्य की दिशा तय करने में मददगार होंगे।
एफमेक के उपाध्यक्ष राजेश सहगल ने कहा कि भारत अब चीन के एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर रहा है। यह हमारे लिए अवसर का समय है अब हमें अपनी क्वालिटी को वैश्विक मानकों के अनुरूप और मजबूत बनाना होगा।
प्रेस वार्ता में कैप्टन अजीत सिंह राणा, कुलबीर सिंह, प्रदीप वासन, अनिरुद्ध तिवारी, ललित अरोरा, दीपक मनचंदा, विजय सामा, विजय निझावन, रेनुका डंग, नकुल मनचंदा, अर्पित ग्रोवर, दिलीप रैना भी उपस्थित रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments