युवती के पहली मंजिल से गिरने के बाद होटल संचालक समेत तीन लोग हिरासत में, पूछताछ

आगरा, 29 अक्टूबर। शास्त्रीपुरम चौराहे के निकट स्थित होटल से युवती के एक मंजिल ऊपर से गिरने के मामले में थाना सिकंदरा पुलिस ने होटल संचालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। 
खबरों के अनुसार शास्त्रीपुरम स्थित मआरबी लोधी काम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर होटल द हैवन के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां देह व्यापार कराया जाता है। युवक-युवतियों को घंटों के हिसाब से कमरे दिए जाते हैं। 
पुलिस जांच के लिए पहुंची, पुलिस के पहुंचते ही होटल में सायरन बज गया। होटल के कमरे से युवक-युवती बचने के लिए भागे। युवती बाथरूम में छिप गई, बाथरूम में प्लाई लगी हुई थी युवती के वजन से प्लाई टूट गई और युवती पहली मंजिल से नीचे गिर गई। अर्धनग्न युवती को स्थानीय महिलाओं ने कपड़े पहनाए। पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया दिया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि युवती एक युवक के साथ आई थी, दोनों शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। होटल में चार घंटे के लिए कमरा लिया था। पुलिस ने होटल संचालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
युवती के घायल होने की सूचना पर उसके परिवारीजन अस्पताल पहुंच गए और उपचार के बाद उसे अपने साथ ले गए। परिवारीजनों ने पूरे प्रकरण पर चुप्पी साध ली है। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments