शोध छात्रा के शारीरिक शोषण के आरोपी प्रोफेसर को कुलपति ने किया निलंबित, छात्र संगठनों का प्रदर्शन
आगरा, 28 अक्टूबर। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्व विद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने रसायन विज्ञान विभाग खंदारी परिसर के प्रो. जेसवार गौतम को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलंबित किए जाने के आदेश पारित किए हैं।
खबरों के मुताबिक, रिसर्च स्कॉलर द्वारा दो साल से शारीरिक शोषण के आरोप लगाने के मामले को गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए स्वतः संज्ञान लिया गया तथा प्रकरण को विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति को जांच हेतु प्रेषित किया गया। आंतरिक शिकायत समिति द्वारा प्रस्तुत प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन के आधार पर कुलपति प्रो. आशु रानी ने निलंबन किए जाने के आदेश पारित किए।
प्रकरण की विस्तृत जांच आंतरिक शिकायत समिति द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों तथा कार्यस्थल पर महिलाओं के प्रति लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप सतत रूप से जारी रहेगी।
इस बीच रिसर्च स्कॉलर से दो साल तक शारीरिक शोषण करने आक्रोशित छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया। एनएसयूआई व समाजवादी छात्र सभा महानगर ने कुलपति आवास का घेराव किया और नारेबाजी की। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष का सतीश सिकरवार ने चेतावनी दी कि जल्द प्रोफेसर की गिरफ्तारी नही हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने भी कुलपति को संबोधित ज्ञापन कुलसचिव को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से परिषद ने मांग की गई कि आरोपी प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए तथा एक निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
गौरतलब है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि से दो वर्ष से रिसर्च कर रही छात्रा ने आरोप लगाए हैं कि प्रोफेसर ने शादी करने का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण किया। खजुराहो और मथुरा के होटल में ले जाकर शोषण किया गया। हर रविवार को दोपहर दो से छह बजे तक अपने कार्यालय में बुलाते थे। शनिवार को भी कार्यालय में बुलाया, शादी की कहने पर हाथापाई की। शादी करने से इन्कार करने के साथ ही सुबूत मिटाने के लिए मोबाइल फोन तोड़ने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने रिसर्च स्कॉलर के बयान दर्ज करने के साथ ही थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया और सोमवार को मेडिकल कराया गया था।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments