मॉडलिंग के आकर्षण में इस तरह बर्बाद हुई आगरा की युवती!

आगरा, 24 अक्टूबर। मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बनाने निकली शहर की एक युवती एक धोखेबाज युवक के जाल में ऐसी फंसी कि अपना सबकुछ गंवा बैठी। युवक की प्यारभरी बातों में आकर उससे मंदिर में विवाह किया और जेवर, नकदी सबकुछ सौंप दिया। युवक कुछेक साल साथ रहने के बाद उसे छोड़कर पंजाब चला गया। युवती उसके पीछे-पीछे वहां पहुंची तो युवक और उसके परिवार वालों ने उसे मारपीट कर निकाल दिया। पीड़िता ने अब थाना कमलानगर में पति समेत सात लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, उत्पीड़न, धमकी और धोखाधड़ी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
खबरों के मुताबिक, वर्ष 2019 में दिल्ली के एक मॉडलिंग शो में पीड़िता की मुलाकात कर्मवीर सिंह नामक युवक से हुई। दोस्ती प्रेम में बदल गई और 21 नवंबर, 2019 को दोनों ने दिल्ली के एक मंदिर में गुपचुप शादी कर ली। इसके बाद कर्मवीर उसे ताजनगरी ले आया। दोनों किराए के मकान में साथ रहने लगे। आरोप है कि कर्मवीर ने उसके परिवार का विश्वास जीतकर दो लाख, 50 हजार रुपये नकद और लगभग दस तोले सोने के आभूषण अपने पास रख लिए। धीरे-धीरे जब पैसे और गहने खत्म हो गए, तो उसने घर छोड़ दिया। कर्मवीर 29 जुलाई, 2024 को पंजाब में काम मिलने का बहाना बनाकर निकला और फिर लौटकर नहीं आया। कई महीनों तक इंतजार के बाद युवती 23 मई, 2025 को पंजाब पहुंची और वहां के सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। 
पंजाब पुलिस के दबाव में कर्मवीर ने उसे अपने घर बुलाया, जहां एक-दो दिनों तक सब सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही हालात बदल गए। युवती का आरोप है कि पति कर्मवीर सिंह के साथ उसके ससुर बलवीर सिंह, सास पम्मी, देवर लवप्रीत, ननद मनप्रीत और रमन तथा दादी दुर्गी ने मिलकर उत्पीड़न शुरू कर दिया।
26 मई, 2025 की रात, जब वह अकेली थी, कर्मवीर ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और बेहोशी की हालत में अप्राकृतिक कृत्य किया। विरोध करने पर उसे धमकाया गया कि यह पंजाब है, आगरा नहीं… तेरे चार टुकड़े करके फेंक देंगे।
अपनी जान बचाने के लिए वह किसी तरह पंजाब से भागकर आगरा लौटी और कमलानगर थाने में शिकायत दी। कमलानगर थाना पुलिस बैंक लेनदेन, फोन कॉल डिटेल, विवाह के दस्तावेज और पंजाब में हुई घटनाओं के साक्ष्य जुटा रही है। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments