ट्रांस यमुना क्षेत्र में कुत्ते नोंच रहे थे नवजात का शव

आगरा, 08 अक्टूबर। एक सनसनीखेज घटना में थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना फेस 2 की एक कॉलोनी के मैदान में में नवजात शिशु का शव मिला।
कॉलोनी वासियों ने आवारा कुत्तों को नवजात के शव को नोचते हुए देखा। इस दृश्य को देख लोगों में आक्रोश फैल गया। ​तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
​कॉलोनी वासियों को आशंका है कि आसपास कई अस्पताल स्थित हैं, इसलिए संभव है कि किसी अस्पताल ने लापरवाही या अवैध तरीके से नवजात के शव को यहाँ सुनसान जगह पर फेंक दिया हो।पुलिस अब इस की जाँच कर रही है। आस-पास के अस्पतालों और नर्सिंग होम से भी संपर्क किया जा रहा है।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments