Agra news: खबरें आगरा की.....
मामा फ्रेंकी को सर्वश्रेष्ठ रेस्तरां का अवार्ड
आगरा, 08 अक्टूबर। सदर बाजार स्थित रेस्तरां मामा फ्रेंकी को सर्वश्रेष्ठ रेस्तरां के खिताब से नवाजा गया है। यह अवॉर्ड फूड चेन कंपनी जोमैटो ने दिया। कंपनी ने उनके यहां की बिरयानी को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया। कंपनी के प्रतिनिधि ने बुधवार की रात्रि यह अवॉर्ड प्रदान किया। मामा फ्रेंकी के संचालक हिमांशु सचदेवा और उनके पुत्र ने यह अवॉर्ड प्राप्त किया।
_________________________________________
ट्रेन का नाम “आचार्य विद्यासागर एक्सप्रेस” करने की मांग
आगरा, 08 अक्टूबर। राज्यसभा सदस्य नवीन जैन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर रेलगाड़ी संख्या 11702 जबलपुर से रायपुर वाया डोंगरगढ़ एक्सप्रेस का नाम आचार्य श्री विद्यासागर जी के नाम पर “आचार्य विद्यासागर एक्सप्रेस” या “मूकमाटी एक्सप्रेस” रखे जाने का अनुरोध किया है। पत्र में कहा गया है कि जैन संप्रदाय के सर्वोच्च संत आचार्य विद्यासागर मात्र जैनों के ही नहीं, बल्कि जन-जन के संत हैं। आचार्य की कर्मभूमि विशेष रूप से जबलपुर रही, जहाँ उन्होंने सबसे अधिक प्रवास और आत्मसाधना की, जबकि उनकी समाधि डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़) में हुई। ये दोनों ही स्थान सम्पूर्ण जैन समाज के लिए तीर्थक्षेत्र समान हैं।
_________________________________________
योगासन में आगरा मंडल के खिलाड़ियों को 6 पदक
आगरा, 08 अक्टूबर। अयोध्या में तीन से 6 अक्टूबर तक हुई 69 वीं प्रदेशीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में आगरा मंडल के शिवम और विनय की जोड़ी ने आर्टिस्टिक पेयर में रजत पदक हासिल किया ।
इसी प्रकार अमन और ललित की जोड़ी ने रिदमिक पेयर में रजत पदक हासिल किया। जबकि रिद्धिमा गुप्ता ने आर्टिस्टिक सोलो में रजत पदक तथा फिरोजाबाद की सविता ने ट्रेडिशनल में कांस्य पदक प्राप्त किया। यह जानकारी जनपदीय क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल ने दी।
_________________________________________
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर बसई में निकली शोभायात्रा
आगरा, 08 अक्टूबर। बसई ताजगंज में महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता उपेंद्र सिंह ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया।
वाल्मीकि समाज के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा निकाली और भक्ति संगीत के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उपेंद्र सिंह ने महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों और समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डाला तथा सभी से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजत चौधरी, सुशील नुन्हेरे, अमित कुमार, रजत भाटिया, कुणाल पाल, देवेंद्र सिंह, रविकांत दुवेश एवं गवेन्द्र कुमार सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।
_________________________________________
महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा का किया स्वागत
आगरा, 08 अक्टूबर। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता विनय अग्रवाल द्वारा एमडी जैन इंटर कॉलेज के सामने हरी पर्वत पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद रामजीलाल सुमन एवं अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार, सतीश चाहर, अंकेश वशिष्ठ, गौरव जाटव, विमल वाल्मीकि, वीरेंद्र वाल्मीकि, सुशील गुप्ता, राकेश गोला, सोनेलाल कश्यप, मनीष जाटव, परवेज खान, बबलू यादव, हिमांशु यादव, प्रमोद यादव, मुन्नू यादव, रिजवान खान, नवीन चंचल आदि मौजूद थे।
_________________________________________
हस्तशिल्प कार्यशाला एवं प्रदर्शनी शुरू
आगरा, 08 अक्टूबर। हस्त शिल्प के प्रति जन जागरूकता और हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन देने के लिए राजपुर स्थित जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार सुबह किया गया। आयोजन में दिल्ली की नेशनल अवार्ड विनर शिल्प गुरु श्वेता कायस्था और मैनपुरी की स्टेट अवार्ड विनर शिल्प गुरु मेघा कश्यप व विकास वर्मा के साथ मथुरा, हाथरस व आसपास से आए 20 हस्तशिल्पी अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं।
_________________________________________
अधिवेशन में उठा पुरानी पेंशन और टेट से मुक्ति का मुद्दा
आगरा, 08 अक्टूबर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का 9 वाँ त्रिवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान प्रांत के जयपुर जनपद में हुआ। अधिवेशन में पुरानी पेंशन और टेट से मुक्ति का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया।
अधिवेशन का उद्धाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले जिलाध्यक्ष डॉ योगेन्द्र सिंह ने बताया कि अधिवेशन में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई अधिवेशन में पदाधिकारियों द्वारा एक सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षकों के लिए अनिवार्य टीईटी के मुद्दे का केन्द्र सरकार से समाधान का आग्रह किया गया। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर वार्ता करने को कहा गया।
अधिवेशन में मंगलवार को तीन मुख्य प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किए गए। इन प्रस्तावों में पुरानी पेंशन बहाली, आरटीई लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों को टेट परीक्षा से मुक्त करने सहित कई मुद्दे प्रमुख रहे। समापन राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी के वक्तव्य से हुआ। अधिवेशन में रमेश यादव, तिलक पाल चाहर, रामकुमार चाहर, श्रीमती पूनम करीरा, श्रीमती प्रीति सिंह, अनिल सोलंकी, योगेश कुमार, सत्यवीर सिंह ने प्रतिभाग किया।
_________________________________________
जापान में आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगे डा गिरीश गुप्ता
आगरा, 08 अक्टूबर। रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल (आर.ए.आई.) सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ. गिरीश सी. गुप्ता जापान के टोक्यो में 12 से 20 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले ओआईएससीए इंटरनेशनल विश्व सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं। बुधवार को संस्था के सदस्यों द्वारा उन्हें विदाई दी गई।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष वी. डी. अग्रवाल, उपाध्यक्ष: कर्नल ए. मनोहर नायडू, कोषाध्यक्ष: श्री आर. एस. गोयल, निर्देशक दीपक पी अग्रवाल मंजू गोयल, निर्देशक मंजू गुप्ता मौजूद रहे।
डॉ. गुप्ता इस यात्रा के दौरान भारत-जापान आदान-प्रदान कार्यक्रम का प्रस्ताव रखेंगे और आगरा की प्रशिक्षित नर्सों को जापान में केयरगिवर के रूप में रोजगार देने के अवसरों की संभावनाओं का अध्ययन करेंगे। डॉ. गुप्ता टोक्यो के सबसे वरिष्ठ नागरिक को ताजमहल की प्रतिकृति भी भेंट करेंगे। डॉ. गिरीश सी. गुप्ता वर्ष 1975 में भी जापान जा चुके हैं।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments