शोध छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी प्रोफेसर को न्यू आगरा पुलिस ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार

आगरा, 31 अक्टूबर। शोध छात्रा से दुष्कर्म के आरोपों में घिरे डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को थाना न्यू आगरा पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे यहां ले आई है।
खबरों के मुताबिक, आरोपी प्रोफेसर गौतम जैसवार अपनी गिरफ्तारी पर स्थगनादेश लेने की कोशिश में था और नैनी के एक हॉस्टल में रुका हुआ था। थाना न्यू आगरा के प्रभारी राजीव त्यागी ने मीडिया को बताया कि आरोपी प्रोफेसर को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि एक शोध छात्रा ने प्रोफेसर के खिलाफ थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया था कि दो साल तक शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने शोध छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। प्रोफेसर ने उसे खजुराहो और मथुरा के होटलों में ले जाकर दुष्कर्म किया। कार्यालय में बुलाकर छेड़छाड़ की और मोबाइल फोन तोड़ने की कोशिश की। प्रोफेसर ने धमकी दी कि मुंह खोला तो करियर बर्बाद कर दूंगा। 
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा के 164 के बयान और मेडिकल करा दिया। छात्रा का आरोप है कि मेडिकल के दौरान चिकित्सकों ने उस पर दबाव बनाया कि वह मेडिकल नहीं कराए। छात्रा को गुमराह करके उससे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। छात्रा की अर्जी पर अब उसका दोबारा मेडिकल हो रहा है।
प्रोफेसर की गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम ने देर रात उसे प्रयागराज के एक हॉस्टल से पकड़ लिया और शुकवार को आगरा ले आई। बताया जाता है कि पुलिस को देखते ही प्रोफेसर के पसीने छूट गए और उसने रोना शुरू कर दिया। बोला गलती हो गई। 
इस बीच ऐसी भी खबरें सामने आईं कि छात्रा पर तीन से चार प्रोफेसरों द्वारा राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, पुलिस ने विवेचना में उन्हें भी पार्टी बनाने की तैयारी कर ली है। आरोपी प्रोफेसर को विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा निलंबित किया जा चुका है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments