मेट्रो रेल परियोजना ने एमजी रोड पर तोड़ दी सीवर लाइन, शोरूमों में घुस रहा गंदा पानी, पार्षद ने की सुधार की पहल

आगरा, 09 अक्टूबर। शहर में एमजी रोड पर मेट्रो रेल परियोजना के लिए चल रहे खुदाई कार्य में सीवर की पाइप लाइन तोड़ दी गई। लापरवाही की हद है कि यह पाइप लाइन करीब पंद्रह दिन पहले टूटी, लेकिन फिर भी इसे जोड़ने का प्रयास नहीं किया गया।
सीवर की यह लाइन नगर निगम के सामने सड़क की खुदाई के दौरान टूटी और यहां रोजाना सड़क पर सीवर की गंदगी और पानी सड़क बह रहा है। इस मार्ग पर कपड़े, मिठाई और आभूषणों के कई शोरूम हैं। यह गंदगी और पानी सड़क से बह कर इन शोरूमों में जा रहा है। इससे शोरूम संचालकों और यहां आने वाले ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान की पहल पर गुरुवार को वबाग कंपनी, नगर निगम और मेट्रो के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान शोरूम संचालकों और स्थानीय निवासियों ने अवगत कराया कि 15 दिन से सीवर लाइन रुकी पड़ी है। सीवर का गंदा पानी रात-दिन सड़क पर बह रहा है।
पता चला है कि यहां सीवर की लाइन सड़क के समानांतर न होकर उसे क्रॉस करके जा रही है। इसी कारण मेट्रो रेल परियोजना की खुदाई में वह क्षतिग्रस्त हो गई। बाग फरजाना क्षेत्र के भाजपा पार्षद शरद चौहान ने बताया कि मौके पर पहुंचे मेट्रो के अधिकारियों ने आश्वासन कि 12 अक्टूबर तक टूटी सीवर लाइन की मरम्मत कर दी जाएगी और जब तक प्रतिदिन वबाग द्वारा सेक्शन गाड़ी लगाकर गंदा पानी निकला जाएगा। 
निरीक्षण में वबाग कंपनी से प्रोजेक्ट मैनेजर तनवीर शर्मा, नेटवर्क मैनेजर भीम कुमार, जोनल इंचार्ज देवेंद्र सिंह, नगर निगम से हरीपर्वत के सैनेटरी इंस्पेक्टर राघवेंद्र यादव, गुलशन कुमार और मेट्रो से अभिषेक यादव मौजूद रहे।
_________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments