ताजमहल के दक्षिणी गेट पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग

आगरा, 13 अक्टूबर। विश्वप्रसिद्ध ताजमहल के दक्षिणी गेट पर रविवार की सुबह अचानक लग जाने से हड़कंप मच गया। वहां मौजूद कुछ पर्यटकों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पर्यटक अनहोनी की आशंका से चिंतित थे।
बताया गया है कि यह आग बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। हालांकि इस आग से इमारत या परिसर को नुकसान नहीं हुआ। पर्यटकों का प्रवेश इस गेट से बंद है। शार्ट सर्किट की वजह से ताजमहल में कोई व्यवस्था प्रभावित नहीं हुई। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर तुरंत यूपीएस चालू हो गए थे।
मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल सूचना भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) अधिकारियों और विद्युत वितरण कम्पनी टोरेंट पावर को दी, जिसके बाद बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई और मरम्मत कार्य शुरू किया गया। एएसआई सुपरिटेंडेंट स्मिथा एस. कुमार का कहना है कि रविवार सुबह करीब आठ बजे टोरेंट पावर की एलटी लाइन में स्पार्क हुआ था। सूचना देने के बाद टोरेंट पावर की टीम मौके पर पहुंची और उसने विद्युत व्यवस्था को सही कर दिया।
ताजमहल के दक्षिणी गेट की दाईं ओर बनी कोठरियों के ऊपर से एलटी लाइन निकल रही थी। उसी लाइन के ज्वाइंटर से अचानक चिंगारी उठी और धुआं फैल गया. प्लास्टिक के बने ज्वाइंटर में आग लगने से कुछ देर तक धुएं का गुबार छाया रहा। ताजमहल में दक्षिणी गेट से पर्यटकों का प्रवेश सुरक्षा कारणों से वर्ष 2018 से बंद है। इस गेट से पर्यटक बाहर निकलते हैं। 
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments