एनसीसी कैडेट्स ने लिया स्कूबा डाइविंग का प्रशिक्षण
आगरा, 01 अक्टूबर। आगरा ग्रुप मुख्यालय एनसीसी के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स के लिए आयोजित तीन दिवसीय स्कूबा डाइविंग कैम्प बुधवार को सफलतापूर्वक शत्रुजीत स्विमिंग पूल आगरा कैंट पर संपन्न हुआ।
इस कैम्प का आयोजन 1 यूपी वाहिनी एनसीसी द्वारा 30 सितंबर से एक अक्टूबर तक किया गया। कैम्प का उद्देश्य कैडेट्स को साहसिक खेलों से परिचित कराना, जल आत्मविश्वास विकसित करना, अनुशासन एवं जीवनोपयोगी कौशल सिखाना था। आगरा और आसपास के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से 100 कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कैम्प के दौरान कैडेट्स को स्नॉर्कलिंग एवं दो प्रकार के संपीड़ित वायु आधारित अंडरवाटर ब्रीदिंग अपरेटस (SCUBA सेट) के व्यावहारिक उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का संचालन सेवानिवृत्त कमांडर कमांडर राजीव सरदाना एवं भारत की प्रथम लाइसेंस प्राप्त महिला स्काईडाइवर व अनुभवी पर्वतारोही तथा स्कूबा डाइवर सुश्री अर्चना सरदाना एवं उनकी विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया।
शिविर के प्रिसाइडिंग ऑफिसर कर्नल अंकुर सुहाग ने बताया कि यह कैम्प अत्यंत सफल रहा तथा कैडेट्स को साहसिक खेलों, नेतृत्व एवं चरित्र निर्माण की ओर प्रेरित किया। इस पहल ने युवाओं के समग्र विकास हेतु एनसीसी की प्रतिबद्धता को और प्रबल किया, जिससे उनमें साहस, आत्मविश्वास एवं साहसिकता की भावना विकसित हुई।
इस दौरान सूबेदार ओम ठाकुरी, सूबेदार विक्रमजीत, सूबेदार राजेंद्र लाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments