नगर निगम की कूड़ा गाड़ी के ब्रेक फेल, बाइक सवार को टक्कर मारी
आगरा, 11 अक्टूबर। नगर निगम की घर घर से कूड़ा लेने वाली एक गाड़ी के शनिवार की सुबह ब्रेक फेल हो गए। अनियंत्रित गाड़ी ने एमजी रोड स्थित हरिपर्वत चौराहे के निकट एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की कमर में चोट आ गई। चौराहे पर मौजूद यातायात पुलिस कर्मियों ने कूड़ा गाड़ी को पकड़ लिया।
खबरों के मुताबिक, निगम की कूड़ा गाड़ी सूरसदन की ओर जा रही थी। वाहन चालक का कहना है कि हरिपर्वत चौराहे की रेड लाइट पर उसने ब्रेक लगाया, लेकिन ब्रेक नहीं लगा और गाड़ी सामने खड़ी बाइक से जा टकराई। टक्कर से बाइक चालक भूपेंद्र चाहर चोटिल हो गए। भूपेन्द्र ग्वालियर रोड पर रहते हैं और एमडीके प्लस कंपनी में जॉब करते है। वह सुबह ऑफिस जा रहे थे, रेड लाइट होने पर हरिपर्वत चौराहे पर बाइक रोककर खड़े थे तभी पीछे से आ रही कूड़ा गाड़ी ने टक्कर मार दी।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments