Agra news: खबरें आगरा की.....
सफाई कर्मियों का मंडल रेलवे कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन
आगरा, 28 अक्टूबर। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों ने विगत दिवस आगरा मंडल रेलवे कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर कैंट रेलवे स्टेशन पर 60 सफाई कर्मचारी संविदा पर तैनात है। कर्मचारियों को ठीक से अवकाश नहीं मिल रहा है। न ही भविष्य निधि पीएफ काटा जा रहा है। उन्होंने नवंबर माह से पीएफ न काटने और अवकाश ठीक से न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
आगरा कैंट सफाई कर्मचारी एसोसिएशन से सौ से अधिक कर्मचारी संवद्ब है। पिछले सप्ताह कर्मचारियों ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पांच घंटे तक सफाई का कार्य ठप रखा था। एक हजार रुपये बोनस मिलने के बाद कर्मचारी कार्य पर वापस आए थे। सोमवार को सभी कर्मचारियों ने एक बार फिर से एकत्रित हुए और आगरा रेलवे मंडल कार्यालय के बाहर विरोध जताया। संरक्षक अनिल शर्मा ने कहा कि महिला सफाई कर्मचारीयों का वेतन बढ़ना चाहिए। सप्ताह में एक अवकाश मिलना चाहिए। अध्यक्ष बलराम सिंह, अजय कुमार, राकेश कुमार, निर्मला देवी आदि मौजूद थीं।
________________________________________
आगरा, 28 अक्टूबर। ताजनगरी से तीन और शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। खबरों के अनुसार, लखनऊ, भोपाल और सूरत के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही हैं। इन तीन नई विमान सेवाओं के शुरू होने से इन शहरों में कारोबार करने वाले व्यापरियों को भी फायदा होगा।
अभी चार शहरों के लिए आगरा से सीधी विमान सेवा है। इसमें से बेंगूलूरू और अहमदाबाद फ्लाइट 100 प्रतिशत फुल रहती है। इसके साथ ही मुंबई और हैदराबाद के लिए भी आगरा से फ्लाइट है।
________________________________________
कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर महिला पुलिस ने कराया सुरक्षित प्रसव
आगरा, 28 अक्टूबर। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को प्रसव पीड़ा से कराह रही एक गर्भवती महिला की महिला पुलिसकर्मियों और आरपीएफ टीम ने मदद की और रेलवे प्लेटफॉर्म पर ही सुरक्षित डिलीवरी कराई।
प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी थी। महिला हेड कांस्टेबल कुसुमलता और आरपीएफ एसआई गुलशन ने तुरंत कंबल बिछाकर प्लेटफॉर्म पर प्रसव की व्यवस्था की। कुछ ही मिनटों में महिला ने एक नन्ही बच्ची को जन्म दिया। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों और रेलवेकर्मियों ने इस दृश्य को देखकर तालियां बजाईं। सूचना मिलने पर रेलवे के डॉक्टर धीरज गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला व नवजात को प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी। इसके बाद महिला कांस्टेबल मीना खातून ने बच्ची को अपनी गोद में लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को पूरी तरह सुरक्षित बताया।
________________________________________
शाहगंज से घोड़ी-बग्गी कारोबारी लापता
आगरा, 28 अक्टूबर। थाना शाहगंज क्षेत्र के बिशनगढ़ चारबाग का एक घोड़ी-बग्गी कारोबारी सोमवार से लापता है।
खबरों के मुताबिक, 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह सुबह अपनी मोटरसाइकिल से पथौली स्थित दुकान के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। उनका मोबाइल फोन बंद है। उनका कोई सुराग भी नहीं मिला है। थाना शाहगंज पुलिस ने वीरेंद्र की गुमशुदगी दर्ज कर व्यापारी कि तलाश शुरू कर दी है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments