Agra news: खबरें आगरा की....

डॉ निशीथ गौड़ चतुर्थ वैश्विक संस्कृत सम्मेलन इंडोनेशिया में सम्मानित
आगरा, 25 अक्टूबर। शहर के डॉ निशीथ गौड़ को इंडोनेशिया के बाली में आईजीबी सुग्रीव स्टेट हिंदू यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित चतुर्थ वैश्विक संस्कृत सम्मेलन में 'बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड 2025' से सम्मानित किया गया। पिछले सप्ताह सम्पन्न हुए इस सम्मेलन में "समकालीन चुनौतियों के समाधान में वैदिक धर्म और भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता" विषय पर मंथन किया गया।
सम्मेलन में भारत और इंडोनेशिया के प्रख्यात विद्वानों, राजनयिकों तथा शिक्षाविदों ने भाग लिया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आधुनिक युग की जटिल चुनौतियों के समाधान हेतु वैदिक धर्म और भारतीय ज्ञान परंपरा की सार्थकता पर विचार-विमर्श करना था। देश- विदेश से उपस्थित 60 से अधिक आचार्य गण ने प्रत्यक्ष रूप से एवं 250 ने आभासीय पटल पर (ऑनलाइन) शोध पत्र वाचन किया। पंचम वैश्विक संस्कृत सम्मेलन जापान में होने की घोषणा भी की गई।
_________________________________________
क्लीनिकल साइकेट्री की वार्षिक गोष्ठी शुरू
आगरा, 25 अक्टूबर। फतेहाबाद मार्ग स्थित एक होटल शनिवार को शुरू हुई दो दिवसीय एसोसिएशन फॉर क्लीनिकल साइकेट्री (एसीपी) की वार्षिक गोष्ठी में देश भर से मनोचिकित्सकों ने "भारतीय डिजिटल क्रांति का मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोचिकित्सा पर प्रभाव" पर चर्चा की। कांफ्रेंस में देशभर से 300 से ज़्यादा मनोचिकित्सक भाग ले रहे हैं। पंद्रह से ज़्यादा अध्ययनरत डाक्टर्स ने अपने शोध पत्र भी प्रस्तुत किए 
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल रहे। उन्होंने बदलते समय के साथ मानसिक रोगियों की बढ़ती संख्या को सम्भालने में डिजिटल तकनीकों के प्रयोग के अवसर को समझने के साथ ही साथ इन तकनीकों के बुरे प्रभाव के बारे में भी चेताया। उद्घाटन समारोह में सम्मानित अतिथि एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता और वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ आर के जैन रहे।
_________________________________________
बच्चे के अपहरण में शामिल दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों को गोली लगी
आगरा, 25 अक्टूबर। एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र में गढ़ी चांदनी से अपहृत मासूम बच्चे को कुछ ही घंटे में बरामद करने और इस मामले में उसके चाचा के शामिल होने का खुलासा करने के बाद पुलिस ने उसके दो और साथियों को मुठभेड़ में दबोच लिया। इस दौरान हुई फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी।
बीती रात बालक के बरामद होने के बाद यह जानकारी सामने आई थी कि मुख्य आरोपी गगन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन यह सच नहीं था। दरअसल पुलिस का दबाव बढते देख अपहरणकर्ता बच्चे को घर के पास ही छोड़ गये थे। अपहरण में बालक के ही चाचा गगन का नाम सामने आने के बाद पुलिस रात से ही गगन और उसके साथियों की तलाश में लगी हुई थी। 
एक सूचना पर पुलिस ने मेहताब बाग क्षेत्र में बदमाशों की घेरेबंदी कर ली। यहां हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल होने के बाद पुलिस के गिरफ्त में आ गये। मास्टरमाइंड गगन और उसका एक साथी अभी फरार है। गगन ने बच्चे के पिता सोनू वर्मा से ढाई लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने दबाव बनाया तो आरोपी सात घंटे के भीतर बालक को घर के पास ही छोड़ गये।
_________________________________________
ताजमहल के निकट निकला अजगर
आगरा, 25 अक्टूबर। ताजमहल के निकट शनिवार को दशहरा घाट के पास अचानक एक अजगर को देखकर लोगों में भय व्याप्त हो गया। रेस्क्यू टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को जंगल में छोड़ दिया।अजगर की लंबाई लगभग छह फीट थी।
सांपों को पकड़ने वाले एक क्षेत्रीय व्यक्ति ने अजगर को पकड़ कर यमुना नदी के निकट जंगल में छोड़ दिया। इससे पूर्व अजगर ने पकड़ से छूटने की कोशिश भी और वहीं खड़े एक ई स्कूटर के पहिए में लिपट गया। मशक्कत के बाद अजगर को पहिए से निकाल लिया गया। 
_________________________________________
विविधा की संपदा दीक्षित समेत दो बालिकाओं का सेंट्रल जोन क्रिकेट टीम में चयन 
आगरा, 25 अक्टूबर। विविधा क्रिकेट अकादमी चार  नवम्बर से नगालैंड में होने जा रही सीनियर महिला टी-20 इण्टर जोनल ट्रॉफी के लिए ताजनगरी की संपदा दीक्षित और अंजली सिंह का चयन टी-20 इण्टर जोनल ट्रॉफी के लिए किया गया है। 
संपदा इससे पहले भी यूपी की सीनियर टीम की उपकप्तान रही हैं। सम्पदा ने हाल में मोहाली में खेली गई सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में यूपी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था वह दो मैचों में मैन ऑफ द मैच रही थीं।
संपदा के चयन पर आगरा डी.सी.ए.ए. के अध्यक्ष सुनील जोशन, सर्वेश भटनागर, विविधा के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी, सचिव मधुसुदन मिश्रा, कोच राहुल प्रजापति और गोविंद बघेल ने हर्ष व्यक्त किया।
_________________________________________
पर्यटन पुलिस ने पकड़े पांच युवक
आगरा, 25 अक्टूबर। पर्यटन पुलिस ने ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को महंगे रेस्टोरेंट में खाना खिलवाने और महंगे शॉपिंग स्टोर में खरीदारी कराने का दबाव बनाने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
खबरों के अनुसार, पकड़े गए युवकों के नाम इमरान कुरैशी पुत्र अशफाक कुरैशी, हिमांशु पुत्र शिशुपाल राठौर, चांद पुत्र नन्ना, माता प्रसाद पुत्र रामनारायण, प्रेमसागर पुत्र सुनहरीलाल, राहुल राजपूत पुत्र सत्यप्रकाश बताए गए हैं।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments