Agra news: खबरें आगरा की.....
जितेंद्र शर्मा बने शतरंज के नेशनल इंस्ट्रक्टर
आगरा, 23 अक्टूबर। शहर के शतरंज प्रशिक्षक जितेंद्र शर्मा ने पिछले माह पुणे में आयोजित फिडे ट्रेनर सेमिनार में भाग लेकर नेशनल इंस्ट्रक्टर की योग्यता प्राप्त कर ली। इससे पहले वे फिडे ऑर्बिटर, एरीना कैंडिडेट मास्टर की योग्यता प्राप्त कर चुके हैं।
यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और शतरंज के प्रति समर्पण का प्रमाण है। उनका उद्देश्य बच्चों को शतरंज के माध्यम से अनुशासन, एकाग्रता और रणनीतिक सोच सिखाना है।
________________________________________
सेंट अगस्टीन स्कूल की सोसाइटी को लेकर विवाद, फर्जीवाड़े का केस दर्ज
आगरा, 23 अक्टूबर। बालूगंज के निकट स्थित सेंट अगस्टीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सोसाइटी को लेकर छिड़ा विवाद थाना रकाबगंज तक पहुंच गया है।
उप प्रबंधक राजीव सरकार की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद और चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि स्कूल की सोसाइटी पर कब्जे की नीयत से फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए और विरोध करने पर धमकाने की कोशिश की गई। आरोपी शिकायतकर्ता और उनके परिवार से जबरन धन की मांग कर रहे हैं और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
शिकायत में कहा गया है कि इससे पहले सिंडीकेट बैंक, शहजादी मंडी शाखा में फर्जी दस्तावेज जमा कर स्कूल का खाता अपने नाम पर कराने की कोशिश भी की गई थी।
रकाबगंज थाना पुलिस ने उप प्रबंधक राजीव सरकार की तहरीर पर रेबेका लाल पत्नी बीपी लाल, बीपी लाल, शर्ली मोसिस पत्नी डॉ. आरडी मोसिस, रजत मोसिस पुत्र डॉ. आरडी मोसिस तथा चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
________________________________________
ग्राहकों ने महिला दुकानदार को पीटा
आगरा, 23 अक्टूबर। थाना ट्रांस यमुना के अंतर्गत टेढ़ी बगिया क्षेत्र में एक कपडे़ की दुकान पर रेट कम करने को लेकर हुए विवाद में ग्राहकों ने महिला दुकानदार को पीट दिया।
खबरों के अनुसार, टेढ़ी बगिया निवासी धर्मवीर सिंह की सौ फीट मार्ग पर कपड़ों की दुकान है। आरोप है कि बुधवार शाम पड़ोसी दुकानदार कृष्णा माथुर और कृपाल सिंह कपड़े खरीदने आए। दुकान पर धर्मवीर की पत्नी भी मौजूद थी। ग्राहकों ने रेट कम करने को कहा। धर्मवीर ने मना कर दिया। इसको लेकर विवाद हो गया। धर्मवीर की पत्नी ने विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि महिला के साथ मारपीट की गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
________________________________________
लैब असिस्टेंट ने फांसी लगाकर जान दी
आगरा, 23 अक्टूबर। थाना सिकंदरा के अंतर्गत रुनकता क्षेत्र में बुधवार रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरारा बिचपुरी में कार्यरत लैब असिस्टेंट नरेंद्र सिंह ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक 38 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र स्व. रामनाथ सिंह, मूल रूप से कृष्णा नगर, लखनऊ के निवासी थे। पिछले दस वर्षों से वे रुनकता क्षेत्र में कार्यरत थे और वर्तमान में बरारा स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात थे। वह रुनकता में भूदेव चौधरी के मकान में किराए पर रह रहे थे। बुधवार सुबह मकान मालिक के पुत्र इंद्रजीत फौजी ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, पर कोई जवाब नहीं मिला। सूचना पर रुनकता चौकी प्रभारी नीलेश शर्मा मौके पर पहुंचे। मृतक का शव घुटनों के बल मिला। गले में फंदा था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments