Agra news: खबरें आगरा की....
डेढ़ लाख का तेल-बेसन जब्त, 60 हजार की खाद्य सामग्री नष्ट कराई, 16 नमूने भरे गए
आगरा, 16 अक्टूबर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही के तहत गुरुवार को भी विभिन्न प्रतिष्ठानों/स्थलों का निरीक्षण करते हुए 16 नमूने संग्रहित किये गये। करीब 963 किग्रा. खाद्य सामग्री (सरसों का तेल - 548 किग्रा, वनस्पति- 90 किग्रा., रिफ़ाइन्ड सोयाबीन ऑयल- 200 किग्रा. एवं बेसन- 125 किग्रा.) मूल्य लगभग 1,45,100/- जब्त की गयी। इसके अलावा 670 किग्रा. खाद्य सामग्री (रंगीन बर्फी-20 किग्रा. मूल्य 4000/-, 25 किग्रा. अंगूरी पेठा मूल्य – 2500/-, 125 किग्रा. खोया मूल्य 22,500/- एवं मिश्रित दूध – 500 ली.) मूल्य लगभग 60,000/- नष्ट करायी गयी।
गंगा इंडस्ट्रीज, नवीन गल्ला मंडी से सरसों का तेल एवं रिफ़ाइन्ड सोयाबीन ऑयल का नमूना संकलित किया गया एवं 148 किग्रा. सरसों का तेल मूल्य 22,940/- तथा 200 किग्रा. रिफ़ाइन्ड सोयाबीन ऑयल मूल्य 26,000/- जब्त किया गया। मनीष सिंह पुत्र श्री विजय पाल सिंह, खेड़ा पचगाईं, देवरी रोड से सरसों के तेल का नमूना संग्रहीत किया गया तथा 400 किग्रा. सरसों का तेल मूल्य 64,000/- जब्त किया गया। हरनाम सिंह पुत्र थान सिंह, जटपुरा फतेहाबाद से खोया, मिश्रित दूध एवं वनस्पति का नमूना संग्रहीत किया गया तथा 90 किग्रा वनस्पति मूल्य 17,610/- जब्त किया गया एवं 125 किग्रा. खोया मूल्य 22,500/-, मिश्रित दूध 500 ली० मूल्य 31,000/- नष्ट कराया गया। मोना कैटरिंग सर्विस, हसनपुरा, लोहामंडी से बेसन का एक नमूना संग्रहीत किया गया तथा 125 किग्रा. बेसन मूल्य 15,000/- जब्त किया गया। रामू मिठाई की दुकान, जगदीशपुरा पुलिया से सोनपापड़ी का एक नमूना संग्रहीत किया गया तथा 20 किग्रा. रंगीन बर्फी मूल्य 4,000/- नष्ट करायी गयी। विनय गुप्ता की पेठे की दुकान से एक अंगूरी पेठा का एक नमूना संग्रहीत किया गया तथा 25 किग्रा. अंगूरी पेठा मूल्य 2,500/- नष्ट कराया गया। शिव एक्सपेलर, दयालबाग से सरसों का तेल का एक नमूना संग्रहीत किया गया। खोयामंडी, बालूगंज, आगरा से खोये के 03 नमूने संग्रहीत किये गये। माँ ब्रजेश्वरी डेयरी मानिकपुरा, बाह आगरा से पनीर का नमूना संग्रहीत किया गया। होटल ताज निर्वाना, फतेहाबाद रोड, आगरा से पनीर का एक नमूना संग्रहीत किया गया। शिव कुमार की पेठा शॉप, फतेहाबाद रोड से रंगीन पेठे का नमूना संग्रहीत किया गया।
पांच प्रतिष्ठानो को चेतावनी देते हुए इप्रूवमेंट नोटिस जारी किए गए।
__________________________________________
टीयर्स ने मनाया दीपोत्सव का कार्यक्रम आगरा, 16 अक्टूबर। टीयर्स बौद्धिक दिव्यांगजन संस्थान के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाया। तपन सेठ व अमित सिंह राठौर द्वारा पटाखे व फुलझड़ियाँ चलवायी गयी। संस्थान की निदेशिका डॉ रीता अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के त्यौहार मनाने से सभी वर्ग के बच्चे पटाखे, फुलझड़ी जलाने का लुफ्त उठा पाते हैं। हमारा प्रयास बच्चों को रीति रिवाजों से जोड़ना है।
__________________________________________
छात्र/छात्राओं द्वारा निर्मित सामग्रियों के प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु दीपावली मेला 17 को
आगरा, 16 अक्टूबर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि जीआईसी ग्राउण्ड पचकुईया पर 17 अक्टूबर को विभिन्न संस्थाओं के विशेष छात्र/छात्राओं द्वारा निर्मित सामग्रियों के प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु दीपावली मेले का आयोजन किया गया है।
उन्होंने जनपद के सभी सम्मानित जनमानस से आग्रह किया है कि उक्त मेले में पधार कर विशिष्ट बच्चों का उत्साह वर्धन करें।
__________________________________________
दीपावली पर छावनी क्षेत्र में होगी आकर्षक सजावट
आगरा, 16 अक्टूबर। छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य राजेश गोयल ने बताया कि आगरा छावनी क्षेत्र को दीपावली के अवसर पर रंग-बिरंगी आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए इस बार छावनी क्षेत्र को और अधिक सुंदर बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
गुरुवार को पत्रकार वार्ता में राजेश गोयल ने कहा कि हर घर में सेफ्टी किट अवश्य रखी जाए, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति जैसे आग लगने या पटाखों से हादसा होने पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने दीपावली पर्व पर शहरवासियों से अपील की है कि वे त्योहार को सुरक्षा, स्वच्छता और स्वदेशी भावना के साथ मनाएं।
कार्यक्रम में संजीव चौबे, महेश अग्रवाल, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष राहुल सागर भी उपस्थित थे।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments