Agra news: खबरें आगरा की....

4.48 लाख के खोया, पनीर और पेठा को नष्ट कराया, गोपालदास समेत 11 नमूने भरे गए
आगरा, 14 अक्टूबर। दीपावली एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थो खोया, पनीर, दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाईया, नमकीन, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, रंगीन मीठे खिलौने व अन्य खाद्य पदार्थ आदि की बिक्री पर रोकथाम हेतु मंगलवार को भी विभिन्न प्रतिष्ठानों/स्थलों का निरीक्षण करते हुए नमूने संग्रहित किये गये। 
जयपाल नि.- कोसी कलां, मथुरा द्वारा बोलेरो पिकअप से खाद्य पदार्थ खोया आगरा विक्रय हेतु लेकर आ रहा था जिसपर फरह रोड, अछनेरा आगरा से से पनीर का नमूना संकलित किया गया एवं अस्वच्छकर एवं अस्वस्थकर परिस्थियों में पनीर का भण्डारण एवं मिलावटी पनीर होने के कारण लगभग 500 किग्रा. (मूल्य एक लाख रुपये) पनीर नष्ट कराया गया। 
•बोलेरो पिकअप वाहन से विभव चौक पर खोये का एक नमूना संकलित किया गया, जिसमें अस्वच्छकर एवं अस्वस्थकर परिस्थियों में खोये का भण्डारण होने पर 1725 किग्रा. खोया (मूल्य तीन लाख, 45 हजार रुपये) नष्ट कराया गया।
साबिर स्टोर प्रकाश नगर से सरसों का तेल एवं रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का नमूना लिया गया एवं 600 किलोग्राम सरसों का तेल मूल्य 1,02,000 रुपए तथा 200 किलोग्राम रिफाइंड सोयाबीन ऑयल मूल्य 28000 रुपए जब्त किया गया। 
इसके अलावा दिलीप गुप्ता एंड संस शमशाबाद से नमकीन का नमूना संकलित किया गया। गोपाल दास पेठे वाले जोहरी बाजार से खोया का नमूना संकलित किया गया। हरिशंकर सिंह शांति नगर बोदला से मिश्रित दूध का नमूना संकलित किया गया। महेश गिलोरी वाले नूरी दरवाजा से अंगूरी पेठे का नमूना संकलित किया गया एवं 30 किलोग्राम रंगीन पेठा मूल्य ₹3000 नष्ट कराया गया। माला पेठा उद्योग ईदगाह रेलवे स्टेशन के पास आगरा से अंगूरी पेठे का नमूना संकलित किया गया। मोहनलाल बतासे वाले नूरी दरवाजा आगरा के यहां से चीनी खिलौने के 02 नमूने संकलित किए गए। कुल 11 नमूने संग्रहित कर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए।
_________________________________________
व्यवसायिक स्थलों पर सफाई की चैंबर की मांग
आगरा, 14 अक्टूबर । नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष संजय गोयल ने नगर आयुक्त को पत्र भेज कर पांँच दिवसीय दीपोत्सव प्रारम्भ होने से पूर्व व्यवसायिक स्थलों/बाजारों व आवासीय मार्गों पर सफाई कराए जाने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि व्यवसायिक स्थलों/बाजारों व आवासीय मार्गों पर गंदगी, घरों व दुकानों का कूड़ा व अतिशबाजी का कूड़ा आदि हो जाती हैं जिसके कारण सड़कों पर प्रायः धूल के गुबार उड़ते रहते हैं जो व्यक्तियों में सांस के माध्यम से फेफड़ों में जाकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों को उत्पन्न करती है। अतिरिक्त सफाई कर्मचारी को बढ़ाते हुए सफाई व्यवस्था तथा धूल के निदान हेतु सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया जाये।
_________________________________________
दामाद हत्याकांड में कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष बृजेंद्र रावत, पुत्र व पुत्री दोषी करार, सजा कल 
आगरा। बैंक मैनेजर सचिन उपाध्याय हत्या मामले में अदालत ने सबूतों के आधार पर कलेक्ट्रेट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष बृजेंद्र रावत, उनके पुत्र कृष्णा रावत और पुत्री प्रियंका उर्फ मोना को दोषी माना है। एडीजे 17 नितिन कुमार ठाकुर ने इसके साथ ही तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया। तीनों को 15 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी।
थाना ताजगंज में दर्ज बैंक मैनेजर सचिन उपाध्याय की हत्या एवं आपराधिक षड्यंत्र के मामले में अदालत ने तीनों को दोषी मानते हुए अपना निर्णय सुनाया। मामले की सुनवाई के दौरान एडीजे 17 नितिन कुमार ठाकुर ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पत्नी प्रियंका रावत उर्फ मोना और साले कृष्णा रावत को हत्या के आरोप में दोषी ठहराया जबकि सचिन उपाध्याय के ससुर, कलेक्ट्रेट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष बृजेंद्र रावत को सबूत नष्ट करने के आरोप में दोषी करार दिया। दोषी करार दिए जाने के साथ ही तीनों को तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में ले लिया गया।
_________________________________________
मंडलीय सरस मेले का शुभारंभ 
आगरा, 14 अक्टूबर। विधायक डॉ.जीएस धर्मेश व मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जीआईसी ग्राउंड में लगे यूपी ट्रेड शो -2025, स्वदेशी मेले में "मंडलीय सरस मेला"का फीता काटकर , दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
उन्होंने मंडलीय सरस मेला में मंडल के सभी जिलों की सहभागिता से उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में विभिन्न उत्पादों की स्थापित की गईं स्टॉल का निरीक्षण किया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया, मंडलायुक्त महोदय ने समूह की स्टॉल संचालित कर रही महिलाओं से उत्पाद, निर्माण प्रक्रिया, प्रशिक्षण, तथा वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी ली।
डीसी एनआरएलएम ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बने समूहों के उत्पाद विपणन एवं प्रचार प्रसार हेतु उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में विभिन्न उत्पादों की स्टॉल स्थापित की गई हैं, जिसका उद्देश्य समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं को बाजार उपलब्ध कराना है।
_________________________________________
आईएचजीएफ दिल्ली मेला ऑटम 2025 में पहुंचे नंद गोपाल नंदी
आगरा, 14 अक्टूबर। नोएडा  में चल रहे आईएचजीएफ दिल्ली मेला ऑटम 2025 में मंगलवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री की नंद गोपाल नंदी ने दौरा किया।
मेले में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, सूक्षा, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन / निर्यात आयुक्त  आलोक कुमार भी शामिल हुए। प्रसिद्ध उद्योग विशेषज्ञों की उपस्थिति में पैनल चर्चा का आयोजन, सूचनापरक पैनल चर्चा में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की।
अतिथियों का स्वागत हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना, आईईएमएल के अधक्ष डॉ. राकेश कुमार, सागर मेहता, अवधेश अग्रवाल: आईएचजीएफ दिल्ली फेयर ऑटम 2025 के अध्यक्ष रजत अस्थाना, सिमरदीप सिंह कोहली, रोहित ठाकुर तथा आर. के. वर्मा द्वारा किया गया।
रजत अस्थाना ने बताया, "आगामी दिनों में ऐसे और सेमिनार और चर्चाएं आयोजित की जाएंगी। इनका उद्देश्य निर्यातकों और व्यवसायों को विकास और तकनीक माधारित नवाचार के विभित्त पहलुओं पर मार्गदर्शन देना है।"
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments