Agra news: खबरें आगरा की...

मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों को बांटे 10-10 लाख के चेक
आगरा, 13 अक्टूबर। जीआईसी मैदान पर चल रहे यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले  में सोमवार को मुख्य अतिथि राकेश गर्ग, चेयरमैन, उप्र लघु उद्योग निगम तथा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने जीएसटी बचत उत्सव के तहत मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के 10 लाभार्थियों को 10-10 लाख रुपये के चेक प्रदान किए।   
मुख्य अतिथि राकेश गर्ग ने कहा कि जीएसटी की दरों में कमी का लाभ उठायें, इससे देश अत्मनिर्भर होने के साथ साथ एमएसएमई, तथा छोटे कारोबारियों, उद्यमियों को लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी बंगारी ने कहा कि स्वदेशी मेला “वोकल फॉर लोकल” की भावना को साकार करने की दिशा में एक सार्थक पहल है। 
मेले में दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत विभिन्न घरेलू आवश्यकताओं की वस्तुएं, हस्तशिल्प, हैंडलूम, खाद्य सामग्री, गृह सज्जा वस्तुएँ, आयुर्वेदिक उत्पाद तथा अन्य स्वदेशी वस्तुएँ के स्टॉल लगाए गये हैं। 
________________________________________
महिला उत्पीड़न की 53 मामलों की जन सुनवाई
आगरा, 13 अक्टूबर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने सोमवार को सर्किट हाउस में महिला उत्पीड़न से संबंधित 53 मामलों की जन सुनवाई की। बैठक में शिकायती मामलों की भी समीक्षा की गई।
जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, पति और ससुराल वालों के शोषण व मारपीट, दहेज संबंधी शिकायतें सामने आईं।उन्होंने जन सुनवाई प्रारंभ करने से पूर्व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा विगत बैठक में दिए निर्देशों की अनुपालन आख्या तलब की।
पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि विगत बैठक में महिला उत्पीड़न संबंधी की गई जन सुनवाई में प्राप्त 66 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से 65 का निस्तारण किया गया है। कौशल विकास मिशन की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनांतर्गत कुल लक्ष्य 435 के सापेक्ष 190 महिलाओं को टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, हेल्थ केयर, इलेक्ट्रिकल आदि सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें 57 महिलाएं विभिन्न केंद्रों पर रहकर आवासीय प्रशिक्षण ले रही हैं। बैठक में स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग, कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरांत महिला पेंशन, तथा अन्य योजनाओं में महिलाओं को प्रदान की जाने वाली पेंशन तथा अन्य लाभार्थी योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए गए।
जन सुनवाई में सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान, एसीपी शमसाबाद व प्रभारी महिला अमीषा, डीपीओ अतुल सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्या, एसीएमओ डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति, एडीपीआरओ संदीप वर्मा , जिला प्रबंधक कौशल विकास अमित धाकरे मौजूद रहे।
________________________________________
यूपी ट्रेड शो में चैंबर ने किया डीएम का सम्मान
आगरा, 13 अक्टूबर। जीआईसी मैदान पर चल रहे यूपी ट्रेड शो में रविवार को आयोजित व्यापारिक संगोष्ठी में भाग लेने पहुंचे नेशनल चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी का सम्मान किया। यह सम्मान विजन 2047 पर प्रथम स्थान मिलने पर किया गया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल और मनीष अग्रवाल, राजकुमार भगत थे।
पुलिस आयुक्त को पत्र 
इसके अलावा चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर पंच दिवसीय दीपोत्सव होने से व्यवसायिक स्थलों/बाजारों में चोरी व अन्य अपराधिक वारदातों को रोकने के कदम बढ़ाए जाने की मांग की।
पत्र में भीषण जाम की समस्या के निदान हेतु शहर के मुख्य स्थलों जैसे जीवनी मंडी, बेलनगंज, रावतपाडा, किनारी बाजार इत्यादि क्षेत्रों में अतिरिक्त यातायात पुलिस की व्यवस्था की भी मांग की गई।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments