आईएचजीएफ दिल्ली मेले–ऑटम 2025 का समापन, तीन हजार शिल्प उद्यमियों ने की शिरकत
नोएडा, 18 अक्टूबर। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 13 अक्टूबर से शुरू हुए आईएचजीएफ दिल्ली मेले–ऑटम 2025 के 60वें संस्करण का समापन शुक्रवार को हो गया। मेले में 3,000 से अधिक प्रदर्शकों, क्षेत्रीय विशेषताओं को प्रदर्शित करने वाले शिल्प उद्यमियों ने शिरकत की।
पांच दिनों के दौरान, मेले में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान, प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात संवर्धन, एनआरआई एवं निवेश संवर्धन मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’, राज्यसभा सदस्य मिथलेश कुमार कटारिया; प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात संवर्धन, उत्तर प्रदेश सरकार/निर्यात आयुक्त आलोक कुमार, केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय में सचिव नीलम शमी राव, हथकरघा विकास आयुक्त डॉ. एम बीना, गौतमबुद्ध नगर नोएडा की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने मेले का दौरा किया।”
आईएचजीएफ दिल्ली मेला–ऑटम 2025 के अध्यक्ष रजत अस्थाना ने बताया, “खरीदार कारीगरों और नए उद्यमियों को बड़े और स्थापित प्रतिभागियों के साथ शामिल किए जाने की सराहना कर रहे हैं। अधिकांश के लिए आईएचजीएफ दिल्ली फेयर में आना उतना ही सुखद अनुभव है जितना कि ईपीसीएच के साथ उनका दीर्घकालिक और निरंतर संबंध और उनके आपूर्तिकर्ताओं की इनोवेटिव उत्पाद श्रृंखला। कई क्रेता बताते हैं कि वे ऑर्डर के साथ लौट रहे हैं और कुछ अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं।
112 देशों से लगभग 6736 क्रेता, क्रय प्रतिनिधि और घरेलू मात्रा में क्रेता मेले में आए, जिसके परिणामस्वरूप 3000 करोड़ रुपये मूल्य की व्यावसायिक पूछताछ हुई।"
भारत और विदेशों के प्रतिष्ठित उद्योग विशेषज्ञों द्वारा आयोजित पैनल चर्चा और जागरूकता संगोष्ठियों ने मौजूदा विषयों जैसे ‘बियॉन्ड सीज़न्स’, ‘डिजिटाइजेशन फॉर एक्सपोर्ट्स’, ‘फ्रॉम मेकर टू मार्केट’, ‘बेस्ट इंडस्ट्रियल प्रैक्टिसेस’, ‘स्थानीय कैश एंड कैरी इन जस्ट-इन-टाइम (जेआईटी) मॉडल में लोगों को सूचना दी गयी। इन संगोष्ठियों में लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखी गयी।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments