आगरा के दो छात्रों ने मैथ्स जीनियस 2025 में जीते एक-एक लाख के पुरस्कार
आगरा, 14 अक्टूबर। सेंट थॉमस स्कूल के दो छात्रों ने मैथ्स जीनियस 2025 प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष रैंक हासिल करके अपने विद्यालय व शहर का नाम रोशन किया है। अविनाश गौतम और नव्य मेहरोत्रा ने क्रमशः 7वीं और 10वीं कक्षा वर्ग में शीर्ष स्थान प्राप्त कर एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया।
मैथ्स जीनियस 2025 प्रतियोगिता जुलाई 2025 में आयोजित की गई थी, जिसमें 16 से अधिक राज्यों और 10,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों की गणितीय कौशल और समस्या-समाधान क्षमता का परीक्षण किया गया था।
सिकंदरा क्षेत्र के सुनारी स्थित सेंट थॉमस स्कूल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में आई एम समर्थ एजुकेशन ऐप के संस्थापक मनीष मंजुल ने मैथ्स जीनियस की शुरुआत के पीछे के तर्क और मौद्रिक पुरस्कार के महत्व को स्पष्ट किया। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र को गणित के क्षेत्र में सबसे आगे ले जाने के लिए, देश भर के प्रत्येक स्कूल में प्रत्येक छात्र के लिए एक विश्व स्तरीय गणितीय नींव स्थापित करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि आगामी नवंबर 2025 में होने वाली मैथ जीनियस प्रतियोगिता में छात्रों के पास कुल नौ करोड़ रुपये से अधिक के पुरस्कार मूल्य के साथ 22000 से अधिक पुरस्कार जीतने का मौका होगा। साथ ही, 2026 में गणित में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले शीर्ष स्कूल को ₹ 79,00,001/- के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रिल्यूड स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों छात्रों ने पूरे देश में आगरा का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार न केवल छात्रों की गणितीय कौशल का प्रमाण है, बल्कि यह उनके माता-पिता और शिक्षकों के समर्थन का भी परिणाम है। डॉ सुशील गुप्ता ने अपनी तरफ से आगरा के दोनों विजेता बच्चों को 11000 - 11000 हजार का पुरस्कार अपने विद्यालय में बुलाकर देने की भी घोषणा की।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments