जनपद न्यायालय में विशेष सुरक्षा बल ने किया 'रन फॉर यूनिटी 2025' का आयोजन
आगरा, 31 अक्टूबर। जनपद न्यायालय दीवानी परिसर में शुक्रवार को विशेष सुरक्षा बल ने 'रन फॉर यूनिटी 2025' का आयोजन किया। यह कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ।
इसका उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और सद्भावना का संदेश प्रसारित करना था। उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल आगरा न्यायालय के प्रभारी मुकेश कुमार
के नेतृत्व में दौड़ संपन्न हुई।
यह दौड़ न्यायालय परिसर के गेट नम्बर 04 से हनुमान चौराहा, आरबीएस कॉलेज होते हुए सेठ पदमचंद संस्थान चौराहा से वापस न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुई। प्रतिभागियों ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के नारे लगाते हुए सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सभी जवानों को एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई गई। सभी जवानों को फल वितरित किये गये। प्रभारी मुकेश कुमार, आरक्षी सोनवीर, राहुल सारस्वत, सूरज सिंह, रणधीर सिंह जय किशोर शर्मा, अनुज गोला आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments