दिवाली पर 20 अक्टूबर को शाम सात बजे तक ही मिलेगी आगरा मेट्रो ट्रेन सेवा

आगरा, 18 अक्टूबर। यह खबर आवागमन के लिए मेट्रो ट्रेन का उपयोग करने वालों के लिए है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने दीपावली पर मेट्रो ट्रेन के संचालन की अवधि में कटौती की है। इसके तहत 20 अक्टूबर को आगरा मेट्रो की सेवाएं सुबहछह बजे से शाम सात बजे तक ही उपलब्ध रहेंगी। 
यूपीएमआरसी द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों टर्मिनल स्टेशनों ताज ईस्ट गेट और मनःकामेश्वर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो सेवा सुबह छह बजे से शुरू होगी। दिवाली वाले दिन दोनों स्टेशनों से आखिरी ट्रेन शाम सात बजे रवाना होगी। यह परिवर्तन सिर्फ दिवाली के दिन के लिए है। बाकी दिनों में मेट्रो की सेवाएं पूर्व तरह से सुबह छह बजे से रात दस बजे तक जारी रहेंगी।
गौरतलब है कि शहर में पहले कॉरीडोर पर ताज ईस्ट गेट से मनःकामेश्वर मंदिर स्टेशन के बीच ही मेट्रो संचालित हो रही है। छह स्टेशनों के बीच चलने वाली मेट्रो के वर्तमान में तीन एलिवेटेड स्टेशन (ताज ईस्ट गेट, शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता और फतेहाबाद स्टेशन) और तीन भूमिगत स्टेशन (ताजमहल, आगरा किला और मनःकामेश्वर स्टेशन) हैं। 
चार और अंडरग्राउंड स्टेशन (मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजामंडी और आरबीएस कॉलेज) का सिविल काम पूरा हो गया है। यहां फिनिशिंग का काम चल रहा है। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments