सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर "रन फॉर यूनिटी मार्च" में शामिल हुए हजारों लोग

आगरा, 31 अक्टूबर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अवसर पर जिले में "रन फॉर यूनिटी मार्च" निकाला गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। मार्च के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र तथा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल की प्रतिमा पर  माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि से हुआ, सभी को एकता- अखंडता तथा नशामुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। "रन फॉर यूनिटी" को हरी झंडी प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल,  डॉ.जीएस धर्मेश, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ प्रतिभा सिंह द्वारा दिखाई गई।
सरदार पटेल की प्रतिमा निकट कोठी मीना बाजार से तहसील रोड, पुलिस लाइन होते हुए यूनिटी मार्च का समापन सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया गया।
"रन फॉर यूनिटी में विभिन्न स्कूल कॉलेजों के युवा, एकलव्य स्टेडियम के बच्चे हाथों में प्लास्टिक मुक्त, नशा मुक्त भारत, मिशन शक्ति अभियान के पोस्टर लिए दौड़े, जय हिंद, जय भारत, सरदार पटेल अमर रहें, एक भारत, श्रेष्ठ भारत जैसे नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। 
मार्च के आयोजन पश्चात विद्यालयों और कॉलेजों में स्लोगन संकलन व पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, छात्र- छात्राओं ने सरदार पटेल के जीवन और संदेश पर प्रेरणादायक नारे लिखे, जिनका प्रदर्शन एकलव्य स्टेडियम में किया गया।
जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में "राष्ट्रीय एकता दिवस"के अवसर पर एकता अखंडता शपथ दिलाई गई, कमिश्नरी में मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में सभी कलेक्ट्रेट के अधिकारियों, कर्मचारियों को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने शपथ दिलाई  विकास भवन में सीडीओ प्रतिभा सिंह द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई।
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर सरदार पटेल जी के सेवा एवं एकता के संदेश को दोहराया।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments