हादसा: मथुरा में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, आगरा-दिल्ली रूट की कई ट्रेनों का आवागमन बाधित

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर मथुरा जिले के चौमुहां में मंगलवार की रात हादसा हो गया। यहां एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना के कारण ट्रेनों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
खबरों के अनुसार, मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था, जो डिब्बे पलटने के बाद ट्रैक पर फैल गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। 
यह हादसा रात करीब आठ बजे मथुरा जिले के वृंदावन रोड और अज्हई रेलवे स्टेशनों के बीच थाना जैंत क्षेत्र के अंतर्गत पोल संख्या 1408 के पास हुआ। हादसे के बाद रेलवे की तीन मुख्य पटरियां पूरी तरह से बंद हो गई हैं, जबकि चौथी पटरी पर फिलहाल ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से संचालित हो रही हैं, उसे भी जांच के बाद ही पूर्ण रूप से चालू किया जाएगा।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेल मार्ग को जल्द से जल्द खोलने के लिए काम कर रहे हैं। दुर्घटना के कारण नई दिल्ली से मथुरा के बीच सभी ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं, जिससे सैकड़ों यात्रियों की यात्रा प्रभावित हुई।
पश्चिमी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि करीब 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दिल्ली से आगरा और झांसी की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। रेल मंत्रालय ने ट्रैक जल्दी खोलने के लिए बचाव और मरम्मत दलों को मौके पर भेजा। चौथी पटरी की स्थिति की जांच के बाद ही तय किया जाएगा कि ट्रेनें उस पर फिर से कब चलेंगी। यदि चौथी पटरी संचालन के लिए सुरक्षित नहीं पाई जाती है तो ट्रेनों को गाज़ियाबाद होकर टूंडला होते हुए आगरा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
दुर्घटना के कारण नई दिल्ली से आगरा, मथुरा के बीच रेलवे मार्ग बंद हो गया और कई प्रमुख ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा। रेलवे अधिकारी जल्द से जल्द नियमित सेवाएं बहाल करने का आश्वासन दे रहे हैं।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments