सत्रह छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोपी 'डर्टी बाबा' चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
आगरा, 28 सितम्बर। सत्रह छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी दिल्ली के 'डर्टी बाबा' चैतन्यानंद सरस्वती को ताजनगरी से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह लम्बे समय से फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद को यहां ताजगंज इलाके के एक होटल से बीती रात करीब साढ़े तीन गिरफ्तार किया। पुलिस उसे दिल्ली ले जा रही है।
एक समाचार चैनल के अनुसार, दिल्ली पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और यूपी के शहरों में छापेमारी कर रही थी। वह आगरा में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चैतन्यानंद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।
पुलिस को चैतन्यानंद की आखिरी लोकेशन आगरा में मिली थी। बाबा काफी समय से आगरा में छिपा बैठा था। वह दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की करोड़ों रुपये कीमत वाली जमीन को ट्रस्ट बनाकर हड़पने और छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी है।
खबरों के मुताबिक, चैतन्यानंद एक नहीं कई मामलों में आरोपी है। पूरा मामला वसंत कुंज के श्री शारदा इंस्टीट्यूट से जुड़ा है, जो एक प्रबंधन संस्थान है। स्वामी चैतन्यानंद ने वर्ष 2010 से अब तक मूल 'श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट ट्रस्ट' के समानांतर एक नया ट्रस्ट बनाकर संस्थान की मूल्यवान जमीन और फंड्स पर कब्जा करने की कोशिश की। आरोप है कि उन्होंने लगभग 20 करोड़ रुपये को नए ट्रस्ट में ट्रांसफर कर दिए, जबकि ये फंड मूल ट्रस्ट के लिए थे। जुलाई 2025 से तो करीब 60 लाख रुपये कैश भी निकाले गए। इससे संस्थान की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला बन गया। दिल्ली पुलिस ने 19 सितंबर को स्वामी के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज कीं, जिनमें भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और अन्य संबंधित धाराएं शामिल हैं।
मामला केवल जमीन हड़पने तक सीमित नहीं है। स्वामी चैतन्यानंद पर संस्थान में पढ़ने वाली 17 छात्राओं के साथ यौन शोषण के आरोप भी लगे हैं। ये छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की थीं, जिन्हें स्कॉलरशिप पर डिप्लोमा कोर्स में दाखिला मिला था। पीड़िताओं का आरोप है कि स्वामी ने आश्रम में उन्हें बुलाकर छेड़छाड़ की और धमकियां दीं।
________________________________
Post a Comment
0 Comments