Agra news: खबरें आगरा की....

सुभाष पार्क में सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण
आगरा, 27 सितम्बर। शहर के सुभाष पार्क में मुख्यमंत्री पर्यटन विकास योजना के अन्तर्गत किए गए सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण शनिवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने किया।
इस योजना के अन्तर्गत सुभाष पार्क में लगभग ₹8.44 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाएँ विकसित की गई हैं। पार्क में आधुनिक लाइटिंग, बच्चों के खेल उपकरण, बोटिंग, वॉकिंग ट्रैक, बैठने की व्यवस्था एवं हरियाली विस्तार को विशेष रूप से शामिल किया गया है। यह पार्क अब शहरवासियों और पर्यटकों दोनों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में पर्यटन व संस्कृति का विकास हो रहा है। आगरा की पहचान सिर्फ ताजमहल तक सीमित न रहे, बल्कि हर गली, हर पार्क, हर धरोहर जगमगाए, इसी संकल्प के साथ हमने सुभाष पार्क को नयी पहचान दी है।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, एडीए अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की।
_________________________________________
द ड्रीम टीम ने मनाई डांडिया नाइट
आगरा, 27 सितम्बर। नवरात्रों की पावन बेला पर द ड्रीम टीम सामाजिक संस्था द्वारा तीसरी निशुल्क डांडिया नाइट का आयोजन सिकंदरा बोदला मार्ग पर स्थित एक रेस्तरां में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी एसआईबी आकांक्षा शुक्ला ने किया।
रात्रि में महिलाओं ने डांडिया की थाप पर झूमकर नृत्य किया और पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को उत्सवमय बना दिया। कार्यक्रम में रोचक खेल भी कराए गए, जिनमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। आरजे सचिन ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को और जीवंत कर दिया। संचालन संस्था की अध्यक्ष कनिष्का केशवानी ने किया। आयोजन में जय झूलेलाल सेवा संगठन परिवार के अध्यक्ष दीपक आतवानी, मंत्री सुनील केशवानी, लक्की सावलानी, मीडिया प्रभारी तरुण कुमार व पंकज जिंदल का योगदान रहा।
_________________________________________
दशहरा शोभायात्रा में होंगी 70 से अधिक झांकियां
आगरा, 27 सितम्बर। मंदिर श्रीरामचंद्र, जटपुरा से दशहरा शोभायात्रा दो अक्टूबर को निकाली जाएगी। जिसका मुख्य आकर्षण 70 से अधिक झांकियों संग श्रीराम व रावण की सेना का युद्ध होगा। 
यह जानकारी श्रीराम चंद्र जी महाराज, जटपुरा की दशहरा शोभायात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने शनिवार को दी। दशहरा शोभायात्रा शाम 5 बजे प्रारम्भ होकर श्रीराम चंद्र मंदिर से न्यूराजामंडी, तोता का ताल, बल्देवगंज, लोहामंडी बाजार, राजामंडी बाजार होती हुई सेंट जोंस चौराहे पर पहुंचेगी। जहां 80 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।
_________________________________________
नन्हें बच्चों ने किया श्री राम राज्याभिषेक लीला का मंचन
आगरा, 27 सितम्बर। संस्कार भारती की कला साधिका समिति और श्री जी ए प्ले स्कूल, गजानननगर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नन्हें बच्चों द्वारा श्री राम राज्याभिषेक लीला व गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। राम के स्वरूप में निशांक, लक्ष्मण के स्वरूप में युग, माता सीता के रूप में काव्या व हनुमान के स्वरूप में वंश ने भूमिका निभाई। 
कार्यक्रम में संस्कार भारती के ब्रज प्रांत महामंत्री नंद नंदन गर्ग, ओम स्वरूप गर्ग, अनिता भार्गव, मीना अग्रवाल, नीता गर्ग, रेनू सिंघल, अंजुली बंसल, बबीता पाठक आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रधानाचार्य दीप्ति गुप्ता ने किया।
_________________________________________
प्रथम राष्ट्रीय पैरा योगासना चैंपियनशिप में  आगरा के चार नेत्रहीन बच्चे
आगरा, 27 सितम्बर। मोरारजी देसाई नेशनल योग इंस्टीट्यूट नई दिल्ली में 27, 28 सितम्बर को प्रथम राष्ट्रीय पैरा योगासना चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं ।महाकवि सूरदास दृष्टिबाधित दिव्यांग विद्यालय सुरकुटी गऊघाट रुनकता आगरा के रोहित, शेखर, नितिन, सचिन, कोच नीरज कांत शर्मा के शर्मा के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के सचिव रोहित कौशिक, आगरा योगासना के अध्यक्ष रिनेश मित्तल ने शुभकामनाएं व्यक्त की।
_________________________________________
जीएसटी की घटी दरों की जानकारी दी 
आगरा, 27 सितम्बर। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने शनिवार को जीएसटी बचत उत्सव के अवसर पर दयालबाग क्षेत्र में सौ फुटा रोड, पुष्पांजलि रोड के बाजारों में दुकानदारों, व्यापारियों व आमजन से संपर्क कर जीएसटी की घटी दरों की जानकारी दी तथा उनसे आग्रह भी किया कि जीएसटी की घटी दरों के बारे में ग्राहकों को भी बताएं। वहीं स्वदेशी अपनाने का भी आग्रह किया।
साथ में मंडल अध्यक्ष योगेश दिवाकर, पार्षद भरत शर्मा, अनिल सैंगर, सौरभ लंबरदार, दिनेश गौतम, प्रमोद पाठक, राजेश जैसवाल, हिमांशु गौतम, रेखा तिवारी, दुर्गेश पांडेय आदि थे।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments