आगरा के देव चाहर को मिला भारतीय सेना में कमीशन
आगरा, 12 सितम्बर। शहर के लिए गर्व का पल था जब विगत छह सितंबर को लेफ्टिनेंट देव चाहर को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) चेन्नई में पासिंग आउट परेड (पीओपी) के दौरान सैन्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। उन्हें दसवीं वाहिनी सिख रेजिमेंट में कमीशन किया गया है, जो भारतीय सेना का एक प्रमुख और प्रतिष्ठित संगठन है।
यह जानकारी देते हुए एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज के कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने बताया कि लेफ्टिनेंट देव चाहर को 10वीं वाहिनी सिख रेजिमेंट में कमीशन प्रदान किया गया है। लेफ्टिनेंट देव चाहर का गत वर्ष एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से भारतीय सेना में चयन हुआ था, जिसमें अखिल भारतीय स्तर पर उनकी 16वीं रैंक थी। उन्होंने पिछले साल सितंबर 2024 से ओटीए चेन्नई में 49 सप्ताह का प्रशिक्षण लिया। रजौली किरावली, आगरा के मूल निवासी लेफ्टिनेंट देव चाहर ने ओटीए चेन्नई में कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया, जहां उन्होंने अपने नेतृत्व कौशल, शारीरिक फिटनेस और सैन्य रणनीति को निखारा। उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम इस सफल कमीशनिंग समारोह में हुआ।
पीओपी एक भव्य समारोह है, जिसमें कैडेट परेड में सही तालमेल से चलते हैं, अपने प्रशिक्षण और अनुशासन का प्रदर्शन करते हैं। यह किसी भी कैडेट के जीवन में महत्वपूर्ण मील का पत्थर होता है, क्योंकि वे प्रशिक्षु से कमीशन अधिकारी बन जाते हैं।
लेफ्टिनेंट देव चाहर 2023 में 1/1 कंपनी एनसीसी आगरा कॉलेज, आगरा के होनहार कैडेट रहे हैं। उन्होंने अपने एनसीसी प्रशिक्षण के दौरान एडवांस लीडरशिप कैंप जैसे प्रतिष्ठित शिविरों में भाग लिया। उनकी माता सुनीता सिंह और पिता रामवीर सिंह (अवकाश प्राप्त शिक्षक) अपने बेटे को देश सेवा की शपथ लेते हुए देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए।
लेफ्टिनेंट देव चाहर के भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करने पर आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो सीके गौतम, 1 यूपी वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल अंकुर सुहाग, एनसीसी अधिकारी कैप्टन अमित अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments