हनी ट्रैप के आरोपी के मोबाइल फोन से दो अन्य लोगों के आपत्तिजनक वीडियो मिले!, गिरफ्तार अभियुक्त जेल भेजा गया
आगरा, 12 सितम्बर। हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा होने के बाद पकड़े गए आरोपी के मोबाइल फोन से पुलिस को दो अन्य लोगों के भी आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। इससे आशंका है कि गैंग अन्य लोगों को भी शिकार बना चुका है। हालांकि आरोपी पहली ही वारदात बता रहा है। पुलिस ने अन्य मामलों की भी जांच शुरू कर दी है।
खबरों के मुताबिक, अभियुक्तों ने जल्द अमीर बनने के लालच में यह गिरोह बनाया था। पुलिस मुकदमे के अन्य आरोपियों विराट, मनीष और युवती पिंकी की तलाश कर रही है। उम्मीद है कि वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
थाना न्यू आगरा में दर्ज मुकदमे के अनुसार, गिरोह के सदस्यों ने एक युवक का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उससे दस लाख रुपये की मांग की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शकील नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय से गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
पीड़ित युवक का वीडियो आईएसबीटी के एक होटल में गैंग की सदस्य युवती के साथ बनाया गया था। युवक ने होटल स्टाफ पर पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने का आरोप भी लगाया था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए शकील ने पूछताछ में बताया कि वह सिकंदरा की फैक्ट्री एरिया में एक फर्म में मेहनत मजदूरी करता था। इस बीच उसकी मुलाकात पिंकी नाम की युवती से हुई। पिंकी के जरिए विराट बोहरे और मनीष साहनी से मिले। इसके बाद उन्होंने लोगों को हनी ट्रैप करने की योजना बनाई। पुलिस कार्रवाई के बाद अन्य आरोपी भूमिगत हो गए हैं।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments