आयकर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तिथि एक माह बढ़ी

नई दिल्ली, 25 सितम्बर। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आधिकारिक तौर पर टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की आखिरी तारीख को एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है। 
बाढ़, भूस्खलन, तकनीकी गड़बड़ियां और अनुपालन चुनौतियां के कारण बहुत सारे करदाता अभी तक अपनी ऑडिट रिपोर्ट नहीं दाखिल कर पाए थे, ऐसे वे इसकी अंतिम तारीख में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए आयकर विभाग ने लिखा, "केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अधिनियम की धारा 139 की उप-धारा (1) के स्पष्टीकरण 2 के खंड (ए) में संदर्भित करदाताओं के लिए पिछले साल 2024-25 (मूल्यांकन वर्ष 2025-26) के लिए विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तय तारीख को 30 सितंबर, 2025 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर, 2025 करने का फैसला लिया है।"
गौरतलब है कि टैक्स ऑडिट रिपोर्ट की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी के लिए राजस्थान के भीलवाड़ा और जोधपुर टैक्स बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में दो अलग-अलग याचिका दाखिल की थीं। इन दोनों याचिकाओं पर संयुक्त रूप से सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच ने सीबीडीटी को 31 अक्टूबर 2025 तक अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद गुरुवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने तारीख में बढ़ोतरी का ऐलान किया।
ऑल इंडिया टैक्स प्रैक्टिशनर्स फेडरेशन ने सीबीडीटी से आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न और टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की तारीख को बढ़ाने मांग की थी। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments