मोतीगंज खाद्य मंडी में बनेगी वाहन पार्किंग, अमित पटेल नगर निगम कार्यकारिणी के उपसभापति बने

आगरा, 23 सितम्बर। नगर निगम कार्यकारिणी समिति के 14वें अधिवेशन के दौरान वार्ड 81 से पार्षद अमित पटेल को सर्वसम्मति से समिति का उपसभापति चुन लिया गया। उनके नाम का प्रस्ताव सदस्य कार्यकारिणी राकेश जैन द्वारा रखा गया था जिस पर कार्यकारिणी ने मुहर लगा दी। इससे पूर्व 10 वें,11 वें और 12 वें अधिवेशन बैठकों के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई। इस दौरान रखे गये आठ प्रस्तावों में से सात पर कार्यकारिणी ने स्वीकृति प्रदान कर दी। 
पार्षद राकेश जैन के प्रस्ताव कि वार्ड संख्या 78 मोतीगंज में वाहन पार्किंग की व्यवस्था न होने से यमुना किनारे वीआईपी रोड पर रोजाना जाम की स्थिति रहती है पर सभापति हेमलता दिवाकर कुशवाह ने जगह उपलब्ध होने पर पार्किंग बनाने को स्वीकृति दे दी। सदस्य अमित सिंह रखे गये प्रस्ताव कि मदिया कटरा चौराहे से सरको मॉल तक मॉडल रोड के रूप में विकसित किये जाने को भी हरी झंडी दे दी गई।
पार्षद राकेश जैन के प्रस्ताव पर गोकुलपुरा पुलिस चौकी के निकट एक भव्य गणगौर द्वार का निर्माण किये जाने को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई। मोतीगंज गल्ला मंडी का नाम आदर्श मोतीगंज गल्ला मंडी करने को भी मंजूरी दी गई।  
कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार सिंह के प्रस्ताव ताजनगरी प्रथम चरण के तहत आने वाले घरों का पानी को मुख्य सीवर लइन से जोड़े जाने, ताज नगरी सेकेंड फेस योजना में बनाये गये पार्कों पर किये अतिक्रमण और अवैध कब्जों को हटाये जाने को स्वीकृति प्रदान कर दी गई। 
कार्यकारिणी सदस्य बंटी माहौर के धाकरान चौराहे पर वेस्ट मैटेरियल से महाराजा धरणीधर का हल बनाकर स्थापित करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई। आवारा कुत्तों और बंदर शहर वासियों को पकड़वाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाये जाने के प्रस्ताव को भी पारित कर दिया गया।
बैठक के दौरान नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा संजीव वर्मा, सहायक नगर आयुक्त क्रमशः श्रद्धा पांडेय और अशोक प्रिय गौतम, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण और कार्यकारिणी के सभी सदस्य भी मौेजूद रहे।



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments