अबुलउलाह दरगाह के सामने खड़ी कार को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, दो अन्य वाहन भी आए चपेट में
आगरा, 07 सितम्बर। न्यू आगरा के निकट बाईपास मार्ग पर अबुलउलाह की दरगाह के सामने रविवार की दोपहर सड़क पर खड़ी कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार आगे खड़ी रोडवेज की बस में जा घुसी। गनीमत रही कि कार में कोई नहीं बैठा था। हादसे के बाद चालक ने ट्रक को भगाने की कोशिश में दो अन्य वाहनों को भी टक्कर मार दी और असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसे के बाद आगरा-मथुरा राजमार्ग पर जाम लग गया।
खबरों के मुताबिक, मथुरा की ओर से आ रहे पत्थर से भरे ट्रक के चालक ने कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक पीछे लिया, जिससे पीछे से आ रही कार से टकरा गया। इसके बाद चालक ने ट्रक को भगाने की कोशिश की और वाटर वर्क्स से पहले एक अन्य वाहन को भी टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। तीन वाहनों को टक्कर मारने से भगवान टॉकीज फ्लाईओवर से वाटरवर्क्स तक जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। चालक की तलाश की जा रही है।
____________________
Post a Comment
0 Comments