नशे में धुत महिला का पुलिस चौकी पर हंगामा
आगरा, 20 सितम्बर। थाना ताजगंज क्षेत्र की विभव नगर चौकी पर नशे में धुत महिला ने जमकर हंगामा किया। यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई गई है। खबरों के अनुसार, चौकी के बाहर महिला निर्वस्त्र होकर बैठ गई और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर ने चौकी से चादर लाकर महिला को ढक दिया और राहगीर महिलाओं की मदद से उसे चौकी में बैठाया गया। इसके बाद उसके परिजनों को बुला कर उनके सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला पांच बच्चों की मां है और रोजाना शराब पीकर हंगामा करना उसकी आदत बन चुकी है। पुलिस ने समझाकर महिला को उसके पति और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना के चलते चौकी के बाहर देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
महिला कुछ दिन पहले ही चौकी के पास किराए पर रहने आई है। वह रास्ते में किसी दुकान पर सामान लेने के दौरान दुकानदार से लड़ रही थी। उसके परिवार वालों को चेतावनी देकर महिला की सुपुर्दगी दी गई है।
__________________
Post a Comment
0 Comments