Agra news: खबरें आगरा की....

कचरा प्रबंधन पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक 
आगरा, 20 सितम्बर।  संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य कचरा प्रबंधन के महत्व पर जागरूकता फैलाना था। इस कार्यक्रम में स्थानीय दुकानदारों, ग्राहकों और आम जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
नाटक के माध्यम से कचरे के सही निपटान, गीले और सूखे कचरे का अलग-अलग प्रबंधन, पुनः उपयोग (रिसाइकिलिंग) और स्वच्छता के महत्व को सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। आर एस सेंगर, चतुर्भुज तिवारी, राघवेंद्र, अरविंद सिंह राजावत, हरीश चिमटी, नमन जैन, सोनाली यादव, गुलशन, संजय सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
_____________________________________
कुष्ठ सेवा सदन को रोटरी क्लब ने दी सामग्री 
आगरा, 20 सितम्बर। रोटरी क्लब आगरा मिडटाउन द्वारा सामुदायिक सेवा प्रकल्प के अंतर्गत शनिवार को को कुष्ठ सेवा सदन, ताजगंज के प्रवासियों को उनकी रोजमर्रा की जरूरत का सामान नहाने एवं कपड़े धोने का साबुन, तेल, कपड़े, फल, सब्जी, नमकीन, बिस्किट एवं मिठाई का वितरण किया गया। एक महीने की राशन सामग्री आटा, चावल, दालें, दलिया, चीनी, चाय, रिफाइंड व सरसों तेल, घी एवं जरूरत की दवाइयां इत्यादि प्रदान की गईं।
पीड़ित मानवता की सेवा के इस कार्य में किसी के दुःख-दर्द को बांटने के साथ-साथ उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के इस प्रयास में क्लब अध्यक्ष प्रमोद खंडेलवाल, सचिव पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अतुल पांडे, निदेशक सुरेंद्र शर्मा, उमाधर पाठक, अशोक बंसल, विजय ओबेरॉय, रवि अरोरा, अतुलकांत, शरद बंसल, रवीश पिपल तथा दीपक प्रहलाद ने सहयोग किया।
_____________________________________
महापौर ने नवरात्रि में शहर को और अधिक स्वच्छ बनाने की अपील की
आगरा, 20 सितम्बर। शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में और अधिक ऊंचा मुकाम पाने के लिए जनभागीदारी के लिए महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने शहर के नागरिकों से अपील की है। उन्होंने कहा कि नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में शहर के सभी नागरिक शहर को स्वच्छ बनाए रखने में भागीदारी निभाएं और शहर को स्वच्छ बनाए रखें। 
महापौर ने बताया कि 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा (स्वच्छोत्सव) अभियान शुरू हो गया है, जिसमें शहर से गंदगी को साफ किया जा रहा है। इसके साथ ही नवरात्र में नगर निगम आगरा द्वारा विशेष अभियान चलाकर शहर की सड़कों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति पर विशेष अभियान चलाएगा। इसमें आने वाले त्योहारों से पहले शहर में सफाई व्यवस्था को सुधारना, सड़कों को गड्ढा मुक्त कराना जैसे कार्य किए जाएंगे। इन सभी कार्यों की समीक्षा शासन के द्वारा भेजे गए नोडल अधिकारियों द्वारा भी की जाएगी। 
महापौर ने आगरा के नागरिकों से अपील की है कि वह नवरात्रि में शहर के विभिन्न स्थानों पर सजाए गए दुर्गा पांडालों में विशेष सफाई रखें। कूड़े को सड़कों व खाली जगह पर कूड़ा न फैलाएं। कूड़ा निर्धारित डस्टबिन में ही डालें, जिससे की डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कर्मी उसे ले जाएं। दुर्गा पूजा के लिए मिट्टी की मूर्ति ही खरीदें, जिससे कि मूर्ति को विसर्जित करते समय जल प्रदूषित न हो। प्लास्टिक, पत्तल और अन्य अपशिष्टों का उचित निष्पादन करें और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाएं। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी करें, अपनी जिम्मेदारी समझें, केवल शिकायत न करें बल्कि स्वच्छता में योगदान दें। नवरात्रि के पावन अवसर पर अपने घर, गली, मोहल्ले और सार्वजनिक जगहों को सजाएं और साफ रखें, जिससे शहर की छवि सकारात्मक बने। स्वच्छता संबंधी कोई समस्या हो तो उसे नगर निगम को तुरंत सूचित करें। नवरात्रि के मेलों, आयोजनों, झांकियों आदि में भाग लेने वाले लोग साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और कचरा इधर-उधर न फेंकें।
_____________________________________
जटपुरा से दो अक्टूबर को निकलेगी दशहरा शोभायात्रा
आगरा, 19 सितम्बर। जटपुरा-खातीपाड़ा स्थित श्रीरामचंद्र मंदिर से हर साल निकलने वाली शोभायात्रा दो अक्टूबर को निकलेगी। इसके लिए लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी की घोषणा व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को दशहरा शोभायात्रा को भव्य व दिव्य बनाने की शपथ दिलाई व शोभायात्रा के लिए कार्यभार व जिम्मेदारियां सौंपी।  
शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा मंदिर से प्राम्भ होकर न्यूराजामंडी, तोता का ताल, लोहामंडी, राजामंडी बाजार होते हुए सेंट जोंस चौराहे पर पहुंचेगी, जहां रावण दहन किया जाएगा। चार अक्टूबर को राजगद्दी का कार्यक्रम मारुति एस्टेट अवधपुरी स्थित प्रेम वाटिका में आयोजित किया जाएगा। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments