पौने दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि के साथ क्रिप्टो-आईपीओ ठगी का मास्टर माइंड गिरफ्तार, आगरा पुलिस की बड़ी कामयाबी
आगरा, 27 सितम्बर। थाना साइबर क्राइम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आईपीओ और क्रिप्टो निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले साइबर अपराधी धर्मेन्द्र उर्फ डिक्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1.78 करोड़ रुपये भी बरामद किये।
एडिशनल डीसीपी सिटी/क्राइम आदित्य कुमार ने शनिवार को मीडिया को बताया कि आरोपी ने सिर्फ एक शिकायतकर्ता से ही 1.96 करोड़ रुपये की ठगी की थी।
उसने टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए लोगों को हाई रिटर्न का लालच देकर फर्जी लिंक और पेमेंट गेटवे के माध्यम से करोड़ों रुपये हड़पे।
उन्होंने बताया कि धर्मेन्द्र उर्फ डिक्की का नेटवर्क सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि दुबई, हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर और थाईलैंड तक फैला हुआ है। गिरोह ठगी की रकम को हवाला और क्रिप्टोकरेंसी चैनलों के जरिये बाहर भेजता था, ताकि पुलिस और एजेंसियों को ट्रैक करना मुश्किल हो।
पुलिस ने धर्मेन्द्र उर्फ डिक्की के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए। रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी का आपराधिक इतिहास पुराना है और उस पर हरियाणा व दिल्ली में भी केस दर्ज हैं। साइबर क्राइम पोर्टल एनसीसीआरपी पर 46 शिकायतें दर्ज मिली हैं।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और गिरोह के शेष सदस्यों की तलाश की जा रही है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments