डॉ अंबेडकर के मार्ग पर चलकर ही बनेगा सशक्त और आत्मनिर्भर समाज - असीम अरुण

आगरा, 07 सितम्बर। प्रदेश समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने रविवार को यहां कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने समानता और समृद्धि का जो मार्ग दिखाया, उसी पर चलकर समाज का प्रत्येक वर्ग सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकता है। 
असीम अरुण यहां धनौली स्थित एक मैरिज हॉल में भारतीय जाटव समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अधिवेशन समाज को नई दिशा देने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर समाजसेवा व शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले समाजसेवियों तथा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। अधिवेशन में प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली से करीब एक हजार प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चलते हुए समाज को आगे लेकर जाना है।
राष्ट्रीय संरक्षक नत्थी सिंह जसोरा, संगठन सचिव अनिल कुमार (पूर्व न्यायाधीश), महासचिव सोहन सिंह, कुंवर चंद्र वकील, डॉ रामबाबू हरित, भीम नगरी केंद्रीय समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, पी.सी. बेरवाल पूर्व आईएएस, उदयी राम, लायक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह, लोकेश प्रधान, तेज कपूर, रविंद्र कुमार पार्षद, भारत सिंह एडवोकेट, अर्जुन सिंह एडवोकेट, राम दरस, रचना सिंह, आशा सचदेवा, रजनी सिंह, दिलासा राम, डॉ मुन्ना लाल भारतीय उपस्थित रहे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments