उद्योगों में करें ए आई का उपयोग, संगोष्ठी में दी गई जानकारी

आगरा, 06 सितम्बर। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी द्वारा शनिवार को संजय प्लेस स्थित एक होटल में आयोजित संगोष्ठी में उद्योग, व्यापार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग की जानकारी दी गई।
मुख्य वक्ता पीयूष अग्निहोत्री ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की विभिन्न स्टेज होती हैं जिसे हर बिजनेस अपनी हिसाब से प्रयोग कर सकता है। इसके माध्यम से उद्योग की पीपीटी तैयार कर सकते हैं। एआई का उपयोग प्रोडेक्शन, इनोवेशन, मार्केटिंग, सेल्स, एचआर, आदि सभी में सहायता करता है। एआई ऐसी तकनीक के रूप में उभर कर आई है जिसके फायदे और नुकसान दोनों ही हैं लेकिन इसके प्रयोग करने से किसी भी व्यापार को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है।
मुख्य अतिथि डा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति आशु रानी ने कहा कि स्मॉल स्केल इंड्रस्ट्री पर कार्य करना चाहिये। कंप्यूटर साइंस व मैैकेनिकल आदि में शिक्षा ले रहे बच्चों को एआई का उपयोग उद्योगों पर करना चाहये। 
पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने जिले में औद्योगिक अनुसंधन शोध केंद्र की स्थापना की मांग रखी। अतिथियों ने इस दिशा में मदद करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिन सारस्वत, मयंक मित्तल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
___________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments