पत्नी को ईदगाह रेलवे पुल से बीस फीट नीचे फेंक दिया पति ने

आगरा, 18 सितम्बर। थाना शाहगंज क्षेत्र के खेरिया मोड़ स्थित ससुराल से आ रहे एक व्यक्ति का मार्ग में ही अपनी पत्नी से विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ा कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी को ईदगाह रेलवे पुल से बीस फीट नीचे फेंक दिया। राहगीरों ने पति को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना विगत शाम करीब 7:30 बजे घटी। शाहगंज के निकट नगला छउआ निवासी कुलदीप जूता कारखाना में काम करता है। उसकी शादी तीन साल पहले खेरिया मोड़ निवासी चंचल के साथ हुई थी। दोनों के डेढ़ साल की पुत्री भी है। पति और पत्नी में किसी बात पर झगड़ा हो गया था। इस कारण चंचल पिछले 45 दिन से मायके में रह रही थी। बुधवार को कुलदीप ससुराल आया और चंचल को घर वापस चलने के लिए तैयार कर लिया। शाम को वह पत्नी को लेकर घर आ रहा था। आरोप है कि रास्ते में वह फिर से विवाद करने लगा। इसी दौरान उसने बाइक को ईदगाह रेलवे पुल पर रोक दिया और चंचल को पुल से धक्का दे दिया। वह रेलवे ट्रैक पर गिरकर गंभीर घायल हो गई।
यह देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। कुलदीप को पकड़ लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चंचल को अस्पताल में भर्ती कराया। उसके कई जगह चोट लगी है। एसीपी मयंक तिवारी ने मीडिया को बताया कि पति को हिरासत में ले लिया गया है। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments