नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराने के अगले दिन ही फंदे पर लटका मिला युवक

आगरा, 11 सितम्बर। थाना ताजगंज क्षेत्र के नौफरी में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक दिन पहले ही भर्ती कराए गए युवक का शव अगले दिन फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। गुरुवार को युवक का शव नशा मुक्ति केंद्र के टाॅयलेट में मिला। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए। 
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने मीडिया को बताया कि शराब पीने का आदी होने की वजह से युवक को परिजन ने एक दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। पता लगा कि उसने टॉयलेट में जाकर फंदा लगा लिया। मामले की जांच की जा रही है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments