आयकर रिटर्न और कर लेखा परीक्षा रिपोर्ट दाखिल करने की तिथियां आगे बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री को लिखा पत्र

आगरा, 09 सितम्बर। वार्षिक वर्ष 2025-2026 के लिए आयकर रिटर्न और कर लेखा परीक्षा रिपोर्ट दाखिल करने की नियत तिथियों के आगे बढ़ाने हेतु नेशनल चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल एवं पूर्व अध्यक्ष एवं आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण को अनुरोध पत्र भेजा है।
पत्र में कहा गया कि वर्तमान में आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न और कर लेखा परीक्षा रिपोर्ट समय पर दाखिल करने में व्यापारिक समुदाय और कर व्यवसायियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कहा गया है कि इस समय, आगरा और आसपास के जिलों सहित उत्तर प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा अभूतपूर्व बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हो गए हैं, आवाजाही बाधित हो गई है और नियमित संचार एवं बुनियादी ढाँचा चरमरा गया है। इन व्यापक कठिनाइयों के कारण पेशेवर, लेखाकार और सहायक कर्मचारी प्रभावी ढंग से काम करने में असमर्थ हैं। इसके अतिरिक्त आगामी त्योहारी सीज़न, जिसमें नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, क्रिसमस और नव वर्ष शामिल हैं, में व्यापक व्यापारिक गतिविधियाँ, लंबे कार्य घंटे और लगातार यात्राएँ शामिल हैं। इन कारकों के कारण कर रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने और जमा करने के लिए उपलब्ध समय और श्रमशक्ति में उल्लेखनीय कमी आती है। 
चैंबर के आयकर सेल के राज किशोर खंडेलवाल और सीए प्रार्थना जालान ने भी प्रतिनिधित्व में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
_____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments