प्रदेशीय फुटबॉल: आजमगढ़, देवीपाटन और अलीगढ़ मंडल की लड़कियों ने मुकाबले जीते
आगरा, 25 सितम्बर। खेल निदेशालय और उत्तर-प्रदेश फुटबाल संघ के सयुंक्त तत्वावधान में यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेशीय समन्वय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में गुरुवार को आजमगढ़, देवीपाटन और अलीगढ़ मंडल की टीमों ने अपने मुकाबले जीत लिए।
पहला मैच आजमगढ़ मण्डल बनाम अयोध्या मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ मण्डल की टीम 8-0 से विजयी रही। आजमगढ मण्डल ओर से गीता ने 3 गोल, किरन ने 02 गोल तथा सलोनी, बुलबुल एवं सुधा ने 01-01 गोल किया।
दूसरा मैच चित्रकूट मण्डल बनाम देवीपाटन मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें देवीपाटन मण्डल की टीम ने चित्रकूट मण्डल की टीम को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी।
तीसरा मैच अलीगढ़ मण्डल बनाम बरेली मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ मण्डल की टीम 3-0 विजयी रही। अलीगढ़ मण्डल टीम की ओर से कविता ने 02 गोल तथा अन्नू ने 01 गोल कर एकतरफा जीत दिलायी।
प्रतियोगिता में प्रदेश से 18 मण्डलों की टीमें में कुल 288 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही हैं। मैच कमिश्नर अजीत सिंह- (कानपुर), चयनकर्ता सुरेन्द्र सिंह (बिल्लू चौहान)- (आगरा), दलवीर सिंह (मथुरा) और पवन सिंह जादौन (अलीगढ़) हैं।
निर्णायकों की भूमिका मेहरूददीन-गाजीपुर, अजय यादव-वाराणसी, कल्पना कुमारी-चन्दौली, शालिनी यादव-वाराणसी, दीपेन्द्र यादव-आगरा, देवूजीत सिंह-कानपुर, रेनू कम्बोज-मुरादाबाद, रजा उल्ला-चन्दोली, अजगर अली-चन्दोली, सपना झा-कानपुर, राजकुमारी दिवाकर-मुरादाबाद, मनोहर सिंह चाहर-आगरा।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments