Agra news: खबरें आगरा की.....
पंडित दीनदयाल का चिंतन आज भी प्रासंगिक- नवीन जैन
आगरा, 25 सितम्बर। भारतीय जनसंघ के प्रणेता और महान चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भाजपा दीनदयाल मंडल की ओर से बूथ संख्या 126, देश दीपक इंटर कॉलेज पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य नवीन जैन ने मां के नाम एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सांसद नवीन जैन ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद और अंत्योदय का दर्शन भारतीय राजनीति को नई दिशा देने वाला है। उनके विचार सदियों तक मानवता का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, दीनदयाल मंडल अध्यक्ष राहुल जैन, वरिष्ठ नेता अरुण पाराशर, पूर्व महानगर अध्यक्ष शिव शंकर शर्मा, ओम प्रकाश चलनी वाले, डॉ पार्थ सारथी शर्मा, अनिरुद्ध भदौरिया, विजय भदौरिया, मनोज बघेल, कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद सुषमा जैन, क्षेत्रीय पार्षद निरंजन सिंह केन, पार्षद रवि सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
_____________________________________
शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ ने दिया धरना, ज्ञापन
आगरा, 25 सितम्बर। शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ, उत्तर प्रदेश के आव्हान पर मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर गुरुवार को धरने के माध्यम से संयुक्त शिक्षा निदेशक को शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शासन में लंबित मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान प्रदेश सलाहकार विनोद विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष अमिताभ सिंह, जिलामंत्री धनी सरन, कोषाध्यक्ष रत्नेश सिंह, प्रदेश सचिव/मण्डल संयोजक नीरज सिंह, मण्डल सहसंयोजक प्रबल दुबे,वीरेश कुमार गुप्ता,मथुरा से महावीर प्रसाद, योगेश चाहर,रुस्तम, प्रीति वात्सल्य, विनोद सिंह, हिम्मत सिंह,नरेंद्र सिंह, पंकज सारस्वत,विवेक कुमार उपस्थित रहे।
उनकी प्रमुख माँगों में शिक्षक पद की योग्यताधारी कर्मचारियों की पदोन्नति, अर्जित अवकाश का नगदीकरण, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को प्रतिमाह मानदेय, कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा आदि शामिल थे।
_____________________________________
एकात्म मानववाद का दर्शन महान ग्रंथ - खंडेलवाल
आगरा, 25 सितम्बर। पं दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर बल्केश्वर जसवंत की छत्तरी ओ पी पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी एवं पुष्पाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की चित्र पर माल्यार्पण किया, उसके उपरांत उनके राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत जीवन पर प्रकाश डाला। एकात्म मानववाद के दर्शन को महान ग्रंथ बताया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शिव शैलेन्द्र शाक्य, गिर्राज बंसल, राजकुमार शाक्य, मनोज तोमर, पार्षद पूजा बंसल प्रहलाद सिंह गुड्डी, राजू खेमानी, कृष्ण कुमार अग्रवाल, पंकज राजा, पल्लव गुप्ता आदि।
जीएसटी की घटी दरों की जानकारी दी
आगरा, 25 सितम्बर। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत गुरुवार को आवास विकास क्षेत्र के कारगिल पेट्रोल पंप व करकुंज चौराहे के बाजारों में दुकानदारों, व्यापारियों व आमजन से संपर्क कर जीएसटी की घटी दरों की जानकारी दी तथा उनसे आग्रह भी किया कि जीएसटी की घटी दरों के बारे में ग्राहकों को भी बताएं तथा लाभ पहुंचाएं।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष राहुल जैन, वीरेंद्र अग्रवाल, डॉ पार्थसारथी शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज बघेल, संध्या जोशी, राम भारद्वाज, बृजेश उपाध्याय, सुधीर शर्मा, ओमप्रकाश गोला, वरुण पाराशर, टी.एन सिंह चौहान, हरेंद्र उप्रेती, पार्षद निरंजन सिंह केम, पार्षद रवि करौतिया, नरेश राजपूत, मनोज चौहान, ओम प्रकाश दिवाकर आदि उपस्थित रहे।
________________________________
"एक दिन-एक घंटा-एक साथ" कैडेट्स ने किया श्रमदान
आगरा, 25 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत "एक दिन-एक घंटा-एक साथ" कार्यक्रम में गुरुवार को एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज के कैडेट्स ने प्राचार्य आवास के पीछे श्रमदान किया। कैडेट्स ने एक स्थान को चिह्नित कर उसकी सफाई की और वहां के कचरे को एकत्रित कर नियत स्थान पर डाला। कैडेट्स ने यह अभियान कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल के निर्देशन में चलाया।
प्राचार्य प्रो सीके गौतम ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स ने पूरे देश भर में सफाई अभियान के प्रति सामान्य नागरिकों को जागृत कर उनके कर्तव्य का बोध कराया है। इस अवसर पर 1 उप्र वाहिनी एनसीसी के नायब सूबेदार हरेराम यादव, हवलदार लकी, एसयूओ लवकुश, एसयूओ तमन्ना परमार, यूओ विशाल रावत, सार्जेंट मनोज जूरैल, यामिनी चाहर, प्रिया चाहर, रोहित कर्दम, अरुण, हिमांशु, जाह्नवी सिसोदिया, रोहित सहित 150 कैडेट्स ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
_____________________________________
शाहजहाँ गार्डन में हरियाली नष्ट करने के विरोध में धरना
आगरा, 25 सितम्बर। रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों और ग्रीन एक्टिविस्ट्स ने गुरुवार शाम यमुना आरती स्थल (एत्माद्दौला व्यू प्वाइंट) पर धरना देकर शाहजहाँ गार्डन में हो रहे पक्के निर्माण और हरियाली को हो रही क्षति के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं ने दोषी विभागों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई। प्रदर्शन में
डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य, डॉ. मुकुल पांड्या, रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल, चतुर्भुज तिवारी, डॉ. हरेंद्र गुप्ता, पद्मिनी अय्यर, इरम, दीपक राजपूत, मुकेश, रंजन शर्मा, दिनेश शांडिल्य, नंदन श्रोत्रिय, शशिकांत उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।
_____________________________________
महापौर ने जीएसटी-2 को लेकर व्यापारियों के साथ की गोष्ठी
आगरा, 25 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों को लेकर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न बाजारों में व्यापारियों के साथ छोटी-छोटी गोष्ठी की। महापौर ने बोदला, कारगिल चौराहा, शास्त्रीपुरम सहित अन्य बाजारों में जाकर जीएसटी-2.0 को लेकर चर्चा की और दुकानों पर जाकर त्योहारी सीजन में व्यापारियों व आमजन को जीएसटी-2.0 के रूप में मिले उपहार के पोस्टर लगाए।
महापौर ने व्यापारियों से कहा कि जीएसटी-2.0 त्यौहारी सीजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ओर से उपहार के समान है। अब केवल 5 एवं 18 प्रतिशत की दरों पर ही जीएसटी लगेगा। इससे आमजन को तो सीधा लाभ होगा, साथ ही व्यापारियों को भी इसका फायदा बाजार में तेजी के साथ देखने को मिलेगा। अब दिवाली की खरीददारी में आमजन की बचत हो जाएगी।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments