"मेरी मौत के लिए महिला पंचायत सचिव जिम्मेदार!" वीडियो बनाकर मजदूर ने लगा ली फांसी
आगरा, 05 सितम्बर। थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव खड़वाई में एक मजदूर ने एक वीडियो में अपनी मौत का जिम्मेदार महिला पंचायत सचिव को बताते हुए पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव निवासी पप्पू (पुत्र अली शेर) का शव घर के पास पेड़ से लटका देखा। यह देख तो परिजनों में कोहराम मच गया। घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। इस मामले में रुनकता चौकी पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठे हैं।
खबरों के मुताबिक, पप्पू के मोबाइल फोन से कोई अश्लील वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप पर चला गया था। इस वीडियो को देख महिला पंचायत सचिव गुस्से से आग बबूला हो गईं। उन्होंने मजदूर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी। इसी वजह से वह दहशत में आ गया। मानसिक तनाव झेल रहे पप्पू ने गांव के कई लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कथित दलालों ने 30 से 40 हजार रुपये की मांग रखी। दबाव और बेबसी के बीच उसने बीती रात फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक मजदूर गांव-गांव रेहड़ी-ठेली लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके तीन छोटे बच्चे हैं।
खबरों के अनुसार, उसके मोबाइल फोन से एक वीडियो भी मिला है, जो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। करीब 2 मिनट, 19 सेकेंड के इस वीडियो में मृतक बार-बार यह कहते हुए बोलता सुना जा रहा है कि वह पढ़ा-लिखा नहीं है और मोबाइल फोन या व्हाट्सऐप चलाना सही से नहीं जानता। गलती से वीडियो चला गया होगा, लेकिन उसने पंचायत सचिव को कोई अनावश्यक वीडियो नहीं भेजा। वीडियो में उसने पंचायत सचिव को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा– “पुलिस मुझे जेल भेज देगी, मुझे फंसाया जा रहा है, मेरे बच्चे सड़क पर आ जाएंगे। मुझे फंसाया गया है। गांव में लोगों से मदद मांगी तो पैसे मांगे जा रहे थे, मेरी मौत की जिम्मेदार सचिव होंगी। मैंने कभी उन्हें फोन नहीं किया। मैं नंबर एड करना भी नहीं जानता।”
परिजनों का आरोप है कि मजदूर कई बार रुनकता चौकी पुलिस से अपनी सफाई देता रहा, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टे चौकी पुलिस उसे बार-बार फोन कर चौकी बुला रही थी। इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
______________________________
Post a Comment
0 Comments