Agra news: खबरें आगरा की.....
यूनेस्को प्रतिनिधिमंडल ने मेट्रो ट्रेन की सवारी का आनंद लिया
आगरा, 04 सितम्बर। यूनेस्को प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को शहर में मेट्रो ट्रेन की सवारी का आनंद लिया। यह प्रतिनिधिमंडल यहां मेट्रो सिस्टम का निरीक्षण करने आया था।
प्रतिनिधिमंडल ने शहर की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के साथ आधुनिक सार्वजनिक परिवहन के सहज सम्मिश्रण की पहल की सराहना की।यूनेस्को में संस्कृति क्षेत्र की प्रमुख मिस जुन्ही हान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मनकामेश्वर से ताज ईस्ट गेट स्टेशन तक के मार्ग सहित कई मेट्रो स्टेशनों का दौरा किया। वे वास्तुशिल्प सौंदर्यबोध, विश्वस्तरीय स्वच्छता मानकों और सांस्कृतिक रूपांकनों से प्रभावित हुए।
_____________________________________
रेणुबाला गुप्ता अखिल भारतीय महापौर परिषद की अध्यक्ष निर्वाचित, नवीन जैन चुनाव अधिकारी रहे
आगरा, 04 सितम्बर। अखिल भारतीय महापौर परिषद के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य नवीन जैन ने हरियाणा के करनाल पहुंचकर अखिल भारतीय महापौर परिषद का चुनाव संपन्न कराया और नई राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणुबाला गुप्ता को बधाई दी।
नवीन जैन को इस चुनाव का चुनाव अधिकारी बनाया गया था। चुनाव प्रक्रिया में देशभर के 21 राज्यों से 70 से अधिक महापौरों ने भाग लिया। इस दौरान परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। नवीन जैन आगरा के महापौर रहने के दौरान अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व गृह मंत्री एवं परिषद के संगठन महामंत्री उमा शंकर गुप्ता, परिषद की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुरी अतुल पटेल, विधायक जगमोहन आनंद, विधायक राम कुमार कश्यप, विधायक योगेंद्र राणा भी मौजूद रहे।
_____________________________________
धीरेंद्र शास्त्री छह सितंबर को आगरा आएंगे
आगरा, 04 सितम्बर। बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री छह सितंबर को यहां आ रहे हैं। वे तारघर मैदान पर सुबह 11 बजे से आयोजित आशीष वचन कार्यक्रम में लोगों को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
तारघर मैदान पर करीब बीस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। लोगों के लिए मेडिकल, खान पान की सुविधा किए जाने का भी दावा किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन के साथ आयोजक अपनी व्यक्तिगत टीमों को भी लगाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक पुलकित गुप्ता और उनकी टीम जुटी हुई है।
_____________________________________
फिर निरीक्षण और जांच के नाम पर अटका सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया का ड्रेनेज सिस्टम
आगरा, 04 सितम्बर। औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा के बिगड़े ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए 80 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम शुरू होना एक बार फिर टल गया। हालांकि मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने इस कार्य को शुरू कराने में रुचि लेते हुए गुरुवार को संबंधित अधिकारियों और क्षेत्र के उद्यमियों की अलग बैठक बुलाई थी, लेकिन एक बार फिर निरीक्षण और जांच के नाम पर मुद्दे को लटका दिया गया।
बैठक में व्यापारियों ने वाटर ड्रेनेज सिस्टम पर चर्चा के दौरान एनएचएआई द्वारा निर्मित कलवर्ट के इनवर्ट लेवल सही न होना एवं जल प्रवाह ग्रेविटी के अनुरूप नहीं होने की समस्या से अवगत कराया।
मंडलायुक्त ने एडीए और नगर निगम को संयुक्त निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि परियोजना लागू होने के बाद जल प्रवाह सुचारु हो और स्थायी समाधान मिल सके।
_____________________________________
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
आगरा, 04 सितम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बाराबंकी में अपने कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को यहां जिला कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया।
एबीवीपी कार्यकर्ता सुभाष पार्क से पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते एमजी रोड पर लंबा जाम लग गया। करीब दो घंटे तक लोग यातायात जाम में फंसे रहे। कार्यकर्ताओं ने डीसीपी सिटी सोनम कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि बाराबंकी में छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों और कॉलेज प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments