भारत विकास परिषद ने किया राजा जनक और राजा दशरथ का अभिनन्दन
आगरा, 08 सितम्बर। भारत विकास परिषद नवज्योति ने राजा जनक एवं माता सुनयना और राजा दशरथ एवं रानी कौशल्या का सोमवार को अभिनंदन किया।मुख्य अतिथि विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल थे।
वाटर वर्क्स चौराहे के निकट स्थित अतिथिवन में सरंक्षक प्रदीप अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। अध्यक्ष सीए दीपिका मित्तल ने कहा कि जनकपुरी एक नगरी ही नहीं अपितु अद्भुत शोभा वाली, अलौकिक विवाह की साक्षी, दिव्य भूमि एवं दैवीय अनुभूति से पूरिपूर्ण स्थान है। सचिव अनिल अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने महाराजा जनक (राजेश अग्रवाल) एवं महाराजा दशरथ (अजय अग्रवाल) को साफा पहनाकर एवं श्रीफल भेट कर अभिनंदन किया। महिला संयोजिका नीलू जैन, नीता अग्रवाल, शशि अग्रवाल, डॉ कल्पना अग्रवाल, निधि अग्रवाल, मंजू गुप्ता, सोनल भटनागर द्वारा महारानी सुनयना (अंजू अग्रवाल) एवं महारानी कौशल्या (कल्पना अग्रवाल) का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन मोहित अग्रवाल एवं संरक्षक संजीव अग्रवाल द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में जनकपुरी महोत्सव के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, डी जी सी क्राइम आगरा राधाकृष्ण गुप्ता, रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, प्रान्त सह कार्यवाह पंकज खंडेलवाल, सह कोषाध्यक्ष जनकपुरी समिति अनिल अग्रवाल, अधिवक्ता बसंत गुप्ता, भारत विकास परिषद ब्रज प्रान्त अध्यक्ष उमेश बंसल, मनोज अग्रवाल, आनंद मंगल, रवि अग्रवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments