जिंदल कंपनी ने आगरा में पकड़वाया अपना नकली माल

आगरा, 26 सितम्बर। जिंदल इंडिया लिमिटेड के ब्रांड की नकली शीट बेचे जाने की लगातार सूचना मिलने पर कंपनी ने अपने लोगों को सक्रिय कर दिया और नकली माल का पता लगा कर पुलिस से कार्रवाई करा दी।
थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने गोदाम से 132 पीस 16 फुट लंबी नकली शीट बरामद की। 
खबरों के अनुसार कंपनी की अधिकारी भूमिका कंवर ने शिकायत की थी कि आदित्य जैन द्वारा शहर में नकली शीट बनवाकर जिंदल इंडिया लिमिटेड के नाम से बेची जा रही थी। इससे कंपनी की साख को नुकसान हो रहा था। ग्राहक भी धोखे का शिकार हो रहे थे। कंपनी ने अपने सूत्रों के अनुसार जानकारी की। गोकुलधाम में एक फैक्ट्री की जानकारी मिलते ही कंपनी की टीम और थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। 
पुलिस के अनुसार, छापे के दौरान आदित्य जैन मौके से नदारद रहा। वह लोहामंडी का निवासी बताया गया है। थाना प्रभारी रोहित कुमार ने मीडिया को बताया कि जिंदल के नाम से माल बनाकर बेचा जा रहा था। बरामद माल को सील कर लिया गया है। दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments