योगेन्द्र उपाध्याय ने बाढ़ क्षेत्र का किया भ्रमण, चार प्रभारी बनाए, दीपक खरे, अनुराग चतुर्वेदी, आदेश सिंघल, अनुज शर्मा को जिम्मेदारी

आगरा, 07 सितम्बर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और शहर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने रविवार को यमुना का जलस्तर बढ़ने से प्रभावित इलाकों का जीवनी मण्डी चौराहे से कृष्णा नगर तक दौरा किया। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार के साथ जिला प्रशासन एवं नगर निगम के कनिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 
उपाध्याय ने कृष्णा कॉलेानी से दरेसी तक के क्षेत्र को चार जोन में विभाजित करते हुए दीपक खरे, अनुराग चतुर्वेदी, आदेश सिंघल एवं अनुज शर्मा को प्रभारी बनाया। इन प्रभारियों की टीम गठित कर क्षेत्र में निगरानी की जायेगी और किसी भी संभावित खतरे से जनता और प्रशासन को अवलम्ब अवगत कराकर बचाव के उपाय किये जायेंगे। विजय नगर कॉलोनी स्थित शादी घर, शेल्टर हाउस, अग्रसेन कॉलेज, किराना धर्मशाला को आपदा शिविर बनाये जाने का सुझाव रखा गया।
भ्रमण के बाद उपाध्याय ने जीवनी मण्डी में जन चौपाल का आयोजन किया और लोगों की समस्याऐं सुनी।
भ्रमण में वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक खरे, किशन खण्डेलवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष धीरज जैन, मण्डल अध्यक्ष आदेश सिंघल, सत्यप्रकाश गुप्ता, पार्षद अनुराग शर्मा, डा अलौकिक उपाध्याय, मुकेश डागौर, नितिन मुकेश, प्रकाश वशिष्ठ, संजय गुप्ता, संजय भारद्वाज एवं क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments