Agra news: खबरें आगरा की....
अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर चुराने वाले पांच दबोचे
आगरा, 07 सितम्बर। थाना सिकंदरा पुलिस ने अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर चुराने वाले पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पांच आक्सीजन सिलेंडर भी बरामद किए गए।
ये सिलेंडर भावना स्टेट रोड के पास सचखंड हास्पीटल परिसर से विगत छह सितम्बर को चुराए गए थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की और यूपीएसआईडीसी रोड से चार अभियुक्तों भरत, टीटू, सोहिल व इरफान को गिरफ्तार किया। चारों अभियुक्तों के कब्जे से तीन ऑक्सीजन सिलेंडर व घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद हुआ। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर चोरी किए गए सिलेंडर खरीदने वाले अभियुक्त सुनील वर्मा को रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। सुनील की निशादेही पर चोरी के दो और ऑक्सीजन सिलेंडर खन्दारी चौराहा से केंद्रीय हिंदी संस्थान की ओर जाने वाली रोड के किनारे झाड़ियों से बरामद किए गए।
माधव मिलन ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
आगरा, 07 सितम्बर। माधव मिलन (राष्ट्रीय स्वयं संघ) एवं नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर विजय नगर कॉलोनी में चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें 64 लोगों की नि:शुल्क जांच की गई और एक सौ अठारह व्यक्तियों को निःशुल्क परामर्श दिया गया।
शिविर में डा पवन गुप्ता, डॉ राघवेंद्र दुवे, डॉ चौहान डॉअसीम गुप्ता, डॉ कौस्तुभ साने, डॉ हरवीर सिंह और शैंकी जैन ने सेवाएं दीं। माधव मिलन की तरफ से आलोक आर्य, अजय तोषनीवाल, धर्मेंद्र गर्ग, योगेंद्र अग्रवाल, अशोक मोदी, अरुण गुप्ता, विनोद गुप्ता, रवी गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।
________________________________________
जनकपुरी समिति ने बनाए और पदाधिकारी, सफाई के लिए वबाग ने दी मशीन
आगरा, 07 सितम्बर। जनकपुरी महोत्सव समिति द्वारा कमला नगर कार्यालय पर नये पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए उनका माला पहनाकर स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि नये पदाधिकारियों में मंत्री के पद पर सौरभ पाठक, मंजीत सिंह यादव, राहुल तिवारी और कार्तिक सेठ चुने गए, वहीं उप मंत्री के पद पर राहुल शाक्य और आकाश गौतम चुने गए।
इस बीच जनकपुरी क्षेत्र की सफाई के लिए नगर निगम के सहयोग से वबाग कंपनी द्वारा महोत्सव समिति को मशीन प्रदान की गई। समिति के पदाधिकारियों और बवाग कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से शुभ नारियल फोड़कर और मिष्ठान्न वितरित करके नई मशीन का विधिवत शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, हरीश शर्मा गुड्डू, केके अग्रवाल, सुरक्षा प्रमुख शशांक तिवारी, गौरव परमार, मयंक तिवारी, शोभित शर्मा, मनीष बंसल, अनिल अग्रवाल, पवन अग्रवाल और रैलेश अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
________________________________________
रेनू 'अंशुल' के उपन्यास 'गाथा पंचकन्या' पर हुई चर्चा
आगरा, 07 सितम्बर। साहित्यकार रेनू 'अंशुल' का साहित्य संवाद कार्यक्रम दूरदर्शन भारती द्वारा रविवार को प्रसारित किया गया। इस साक्षात्कार में एंकर द्वारा उनके उपन्यास 'गाथा पंचकन्या' पर चर्चा की गई। गाथा पंचकन्या, बटरफ्लाइज और पॉकेट में इश्क सहित रेनू 'अंशुल' की अब तक सात पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments