मंटोला में महिलाओं और युवकों ने निकाला जुलूस, पुलिस रही अलर्ट

आगरा, 26 सितम्बर। शहर में भी आई लव मोहम्मद मामला शुक्रवार को गर्मा गया। खबरों के मुताबिक, पुलिस की सतर्कता के बीच मंटोला में महिलाओं व युवकों ने "आई लव मोहम्मद" का बैनर लेकर जुलूस निकाला। बुर्का पहनकर महिलाएं जुलूस में शामिल हुईं। 
इससे पहले गुरुवार को शहर में कई स्थानों पर आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाए गए थे, इसकी जानकारी होते ही पुलिस अलर्ट हो गई थी और मंटोला क्षेत्र में पोस्टर हटवाने पर लोगों में आक्रोश भी फैल गया था। इसके बाद पुलिस ने शांति समिति के साथ बैठक की। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के वजीरपुरा में भी पोस्टर लगाया गया। पोस्टर लगाने के पीछे किसी तरह की साजिश की आशंका को मद्देनजर रखते हुए एलआईयू ने भी इसकी जानकारी जुटानी शुरू कर दी।
गौरतलब है कि आई लव मुहम्मद को लेकर हो रही कार्रवाई के विरोध में बरेली और कानपुर में विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments