सभी रिटेलर्स जीएसटी की प्री व पोस्ट रेट सूची दुकानों पर प्रदर्शित करें-जिलाधिकारी

आगरा, 23 सितम्बर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति तथा जिला स्तरीय वाणिज्य बंधु समिति की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में व्यापारी बंधुओं ने बताया कि जीएसटी- 2.0 सुधारों से अब ब्रेड, डेयरी उत्पाद, कपड़े, मोबाइल, टीवी, बाइक, कार, होटल रूम, जिम, सैलून और स्वास्थ्य बीमा जैसे कई सामान व सेवाएं सस्ती होंगी। जीवनरक्षक दवाओं पर जीएसटी 5% और कई आवश्यक वस्तुओं पर 0% कर दिया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी थोक व खुदरा विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी रिटेलर्स द्वारा जीएसटी की प्री व पोस्ट रेट सूची दुकानों पर प्रदर्शित की जाए।
बैठक में बताया गया कि नमक मंडी में लटक रहे तारों के जाल को नगर निगम द्वारा हटाने की कार्यवाही पूर्ण की गई है। ग्रीन गैस लि. द्वारा नूरी दरवाजा क्षेत्र में पेठा इकाई उद्यमियों को पीएनजी गैस कनेक्शन देने व अन्य समस्याओं के समाधान हेतु कलक्ट्रेट परिसर में कैंप का आयोजन किया गया। शाहगंज बाजार में रूई की मंडी चौराहे होते हुए रेलवे ब्रिज तक नगर निगम द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व शुभांगी शुक्ला, अपर नगरायुक्त  शिशिर सिंह, आरएम रोडवेज बीपी अग्रवाल, ज्वाइंट कमिश्नर राज्य कर विभाग प्रमोद दुबे, जिला उद्योग केंद्र से सोनाली जिंदल, व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय पुरसनानी, फेम के महामंत्री ब्रजेश पंडित सहित उद्योग बंधु मौजूद रहे। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments