जनकपुरी में तीन दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके! क्षेत्रीय नागरिकों से वाहन जल्द घर पहुंचाने का अनुरोध

आगरा, 16 सितम्बर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने मंगलवार को जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल की माँग पर 18, 19 20 सितंबर को जनकपुरी महोत्सव के दौरान पूरे जनकपुरी क्षेत्र में शराब के ठेके बंद करने का निर्देश दिया है।
जनकपुरी महोत्सव समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नगर निगम, टोरंट व पुलिस विभाग सहित जिला प्रशासन के साथ सुबह जनक मंच के समक्ष बैठक करके जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया और उसके बाद जनकपुरी क्षेत्र का दौरा करके विकास कार्यों व व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया। 
समिति के मुख्य संरक्षक और राज्यसभा सदस्य नवीन जैन ने 18, 19, 20 सितंबर को शाम छह से रात 12 बजे तक यातायात की दृष्टि से कमला नगर क्षेत्र को नो कार जोन घोषित करने की माँग रखते हुए कमला नगर वासियों से तीनों दिन शाम छह बजे से पहले ही घर आने का अनुरोध किया। उन्होंने मुगल रोड पर नालों के किनारे की सिल्ट उठाए जाने के साथ नगर निगम के अधिकारियों से 100 सफाई कर्मचारी बढ़कर सफाई अभियान को तेज करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी नाले को पाटने का काम मत करना, वरना बाद में सफाई होने में दिक्कत होगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को अब रोक दिया जाए वरना गंदगी फैलेगी। बचा हुआ निर्माण कार्य जनकपुरी संपन्न होने के बाद किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा व अग्निशमन व्यवस्था को दुरुस्त रखने की अपील की।
बैठक में एडिशनल पुलिस कमिश्नर आरबी सिंह ने आश्वस्त किया कि यह प्रभु राम का काम है, हम लोग हर समस्या के निदान के लिए 24 घंटे मौजूद हैं। जनकपुरी समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने आभार जताया। महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने संचालन किया।
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments